नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार देर रात पाकिस्तान के रावलपिंडी समेत कम से कम 4 जगह मिसाइल से हमले किए हैं। इससे पहले लगातार दूसरे दिन उकसावे की कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात फिर से भारत पर ड्रोन से हमले किए थे। लगातार दूसरे दिन हुए ड्रोन हमले में पंजाब के फिरोजपुर जिले स्थित एक गांव में 3 लोगों के घायल होने और जम्मू-कश्मीर के राजौरी में डिप्टी कमिश्नर की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ये मिसाइल हमले किए। भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस को तहस-नहस किया है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
सूत्रों के मुताबिक भारत ने श्रीनगर की ओर हमला करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के 2 लड़ाकू विमानों को भी मार गिराया है। एक और विमान के मारे जाने की खबर है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान की सेना ने भारत के मिसाइल हमलों के जवाब में कई मिसाइलें दागीं, लेकिन सभी को जमीन पर गिरने से पहले ही ध्वस्त कर दिया गया। इससे पहले भारत ने साफ कहा था कि अगर पाकिस्तान ने पलटवार की हिमाकत की, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत की इस चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान की सरकार और सेना ने तनाव कम करने की कोशिश न करते हुए हालात को इस स्तर तक पहुंचाया है।
भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना ने इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 जगह आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के ठिकानों पर हमले बोले थे। भारत ने सटीक निशाना लगाते हुए पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय को जमींदोज कर दिया था। पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों का नरसंहार किया था। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनसभा से एलान किया था कि इस घटना के दोषियों और उनको समर्थन देने वालों को मिट्टी में मिलाया जाएगा। उस घटना के बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन से हमला शुरू किया था।
The post appeared first on .
You may also like
पेट की चर्बी मक्खन की तरह पिघलाने का उपाय ˠ
दूध और घी कई समस्याओं का है समाधान, ऐसे रात में दोनों मिलकर करें सेवन, सेहत को मिलेंगे ये फायदे ˠ
यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस की ओर से उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती सही : किम जोंग
ग्रहो की सुगम चाल इन 5 राशियों का जीवन में होगा भला ज़िंदगी का हर लम्हा हो जायेगा आसानv
भोपाल समेत आज 40 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट