नई दिल्ली। दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियों ने एक और डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। इसका नाम डा. तजामुल है जो कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है। वो मौजूदा समय में श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में कार्यरत है। ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े डॉक्टरों के वो संपर्क में था। सुरक्षा एजेंसियां डा. तजामुल से पूछताछ कर रही हैं। इससे पहले कल पुलवामा से डा. सज्जाद अहमद मल्ला को पकड़ा गया था। मल्ला दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर का दोस्त बताया जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस एक-एक कड़ी जोड़कर ब्लास्ट से जुड़े आतंकियों की धरपकड़ का प्रयास कर रही है। इस संबंध में कुलगाम पुलिस अब तक प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए 200 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। कई लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। जो संदिग्ध नहीं मिले उन्हें छोड़ दिया गया है। पुलिस ने शोपियां से एक मौलवी इरफान अहमद और गांदरबल के वाकुरा से जमीर अहमद नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों से भी पूछताछ चल रही है।
दूसरी तरफ धमाके में मारे गए लोगों में से 8 शवों की शिनाख्त कर ली गई है।
-अमर कटारिया, निवासी श्रीनिवासपुरी, दिल्ली
– अशोक कुमार, बस कंडक्टर, निवासी अमरोहा
– लोकेश, निवासी अमरोहा
– मोहसिन, निवासी मेरठ
– दिनेश मिश्रा, निवासी श्रावस्ती
– पंकज, टैक्सी ड्राइवर
– नौमान अंसारी, रिक्शा चालक
– मोहम्मद जुम्मान, रिक्शा चालक
बता दें कि दिल्ली के लाल किले के पास रेड लाइट पर सोमवार शाम को एक कार में जोरदार धमाका हुआ था, इस घटना में 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 27 लोग घायल हुए हैं। जिस i20 कार में ब्लास्ट हुआ उसके कई सीसीटीवी फुटेज अब तक सामने आ चुके हैं जिसमें दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से गुजरती हुई वो कार दिखी।
The post Delhi Red Fort Blast : दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और डॉक्टर गिरफ्तार, जांच एजेंसियों का एक्शन जारी, 8 मृतकों की हुई पहचान appeared first on News Room Post.
You may also like

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लाल किले के पास हुए विस्फोट पर शोक प्रस्ताव पारित किया

अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोत को कैरेबियन सागर में क्यों तैनात किया?

दिल्ली सरकार का फैसला, वीरांगना झलकारी बाई को 'महान व्यक्तित्व' की श्रेणी में मिली जगह

कोलेस्ट्रॉल कितना भीˈ हो बढ़ा हुआ। बस ये चीज़ खाना शुरू कर दो। बंद नसें होंगी साफ दूर होगा कोलेस्ट्रॉल

IND vs SA 2025: साउथ अफ्रीका को हल्के में नहीं ले सकते, उन्होंने WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया: रयान टेन डोशेट




