Next Story
Newszop

Operation Shivshakti In Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर में अब सेना ने शुरू किया ऑपरेशन शिवशक्ति, पुंछ में एलओसी के पास दो आतंकी ढेर

Send Push

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पुंछ में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। सेना ने इसे ऑपरेशन शिवशक्ति का नाम दिया है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों के द्वारा आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई और आतंकी छुपा हुआ हो तो उसकी धरपकड़ की जा सके। सुरक्षाबलों को पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी जिसके बाद घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को घेर लिया गया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।

सुरक्षाबलों के मुताबिक पुंछ जिले के देगवार सेक्टर जो कि घने जंगलों से घिरा और दुर्गम है, इसी कारण आतंकियों घुसपैठ के लिए इस इलाके का इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो यहां पर सेना की तैनाती रहती है, मगर कई बार जंगलों का सहारा लेकर आतंकी बच निकलते हैं। इससे पहले भारतीय सेना ने सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के लिडवास क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया था। यह तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे। सेना ने इस अभियान के ऑपरेशन महादेव का नाम दिया था। मारे गए तीनों आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ हाशिम मूसा भी शामिल था।

हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना के साथ ट्रेनिंग ले चुका था। लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के साथ जुड़कर वो आतंकवादी वारदातों को अंजाम देता था। ऑपरेशन महादेव में मारे गए ये तीनों आतंकी टीआरएफ से लिंक्ड बताए जा रहे हैं। टीआरएफ लश्कर का ही एक संगठन है और इसी ग्रुप ने पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी भी ली थी। हालांकि बाद में भारत के तेवरों को देखते हुए टीआरएफ ने अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की थी और कहा था कि उसका सोशल मीडिया एकाउंट हैक करके किसी ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट कर दिया था।

The post Operation Shivshakti In Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर में अब सेना ने शुरू किया ऑपरेशन शिवशक्ति, पुंछ में एलओसी के पास दो आतंकी ढेर appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now