पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। बिहार विधानसभा के चुनाव नवंबर में कराए जा सकते हैं। इससे पहले कांग्रेस ने बिहार में अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ 16 दिन तक 1300 किलोमीटर की वोटर अधिकार यात्रा निकाली। अब कांग्रेस आजादी के बाद पहली बार बिहार में कार्यसमिति यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक कर रही है। बिहार की राजधानी पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक रखी गई है। कांग्रेस कार्यसमिति की पटना में हो रही बैठक पर एक चर्चा भी तेज है।
चर्चा इसकी हो रही है कि क्या कांग्रेस तेलंगाना की तरह बिहार में भी कार्यसमिति की बैठक को अच्छे शगुन के तौर पर ले रही है? दरअसल, तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 2023 में हैदराबाद में कार्यसमिति की बैठक की थी। उसके बाद तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई। क्या कांग्रेस को अब ये उम्मीद है कि पटना में कार्यसमिति की बैठक करने से तेलंगानी की तरह बिहार विधानसभा चुनाव में उसे सफलता मिलेगी? इसका पता तो बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा। इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति ने ब्रिटिश राज के दौरान 1940 में बिहार में बैठक की थी। जिस सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है, वो भी आजादी के आंदोलन में नामचीन जगह रही है। यहां महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और राजेंद्र प्रसाद जैसे नेता रणनीति बनाते रहे हैं।
कांग्रेस काफी समय से बिहार की सत्ता से दूर है। कांग्रेस ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में 70 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से सिर्फ 19 को ही जीत मिली थी। इस बार चर्चा है कि कांग्रेस ने आरजेडी से 90 सीट मांगी है। इनमें 50 सीट ऐसी हैं, जिन पर कांग्रेस को जीत का भरोसा है। वहीं, आरजेडी की ओर से मैदान में उतरे तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों एक जनसभा में ये कहा कि बिहार की सभी 243 सीट पर वो चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इससे इन अटकलों ने जोर पकड़ा कि तेजस्वी और उनके पिता लालू यादव कांग्रेस की ज्यादा सीटों की मांग को शायद न मानें। बिहार में आरजेडी और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का महागठबंधन है। सीटों के बंटवारे पर महागठबंधन के नेता पांच बैठकों में माथापच्ची कर चुके हैं, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला है।
The post CWC Meeting In Bihar: आजादी के बाद पहली बार बिहार में सीडब्ल्यूसी बैठक कर रही कांग्रेस, क्या तेलंगाना जैसे शगुन की पार्टी को है उम्मीद? appeared first on News Room Post.
You may also like
म्यूचुअल फंड इस इंडिकेटर से बाज़ार में खरीदारी का निर्णय करते हैं, ट्रेडर्स का फेवरेट टूल जो मार्केट का ट्रेंड बताता है
ला लीगा : रियल मैड्रिड और एफसी बार्सिलोना के बीच अक्टूबर में मुकाबला
हॉट अवतार में वरुण धवन का फिल्म प्रमोशन, इंस्टाग्राम पर शेयर की इंडियन अटायर फोटोज
न्यायिक नियुक्तियों पर उठे सवाल, एससीबीए ने सीजेआई को लिखा पत्र
जीएसटी की दरों में कटौती से हर वर्ग के लोगों को राहत मिली: राजबाबू उपाध्याय