नई दिल्ली। 18 अक्टूबर को धनतेरस और 20 अक्टूबर को दिवाली है। इससे पहले सोने और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी होती दिख रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम के भाव 126790 रुपए पर रहे। वहीं, 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 123750 बताई गई है। सर्राफा बाजार के लिए जारी भाव में एसोसिएशन ने 20 कैरेट सोने के 10 ग्राम के रेट 112850 रुपए लगाए थे। वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 102700 और 14 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 81780 पर पहुंची।
सोने के कीमत में जहां लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, चांदी के भाव भी ग्राहकों और सर्राफा बाजार के एक्सपर्ट्स को भौंचक्का किए हुए है। खास बात ये है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत ज्यादा नहीं बढ़ी है, लेकिन भारत में अचानक चांदी के भाव भी आसमान छूने लगे हैं। बिजनेस चैनल एनडीटीवी प्रॉफिट ने खबर दी है कि मंगलवार को मुंबई के झावेरी बाजार में 1 किलो चांदी की कीमत 2 लाख हो चुकी थी। जबकि, एक हफ्ते पहले ही 1 किलो चांदी 1.62 लाख रुपए में मिल रही थी। माना जा रहा है कि धनतेरस और दिवाली तक सोने और चांदी के भाव इसी तरह लगातार चढ़ते रह सकते हैं।
लगातार भाव बढ़ने के कारण बाजार में भौतिक रूप से चांदी की कमी भी हो गई है। नतीजे में ज्वेलर इसे कस्टमर्स को दे भी नहीं पा रहे हैं। बीते दिनों ही बाजार में चांदी की कमी और लगातार तेज होते रेट को नियंत्रित करने के लिए कई कंपनियों ने इस कीमती धातु से जुड़ी ईटीएफ में निवेश पर भी रोक लगा दी है। वहीं, चीन, भारत और कुछ अन्य देशों के केंद्रीय बैंकों की तरफ से बीते दिनों सोने की काफी खरीद होने के कारण ये बहुमूल्य धातु भी भाव के नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। रूस और यूक्रेन युद्ध, डॉलर की कीमत और ट्रंप के टैरिफ से आने वाली मंदी की आशंका से भी सोने और चांदी में निवेशक लगातार पैसा लगा रहे हैं। सोने और चांदी में लगातार निवेश इसलिए भी हो रहा है, क्योंकि इस साल जनवरी से शेयर बाजार में जारी उठापटक के कारण निवेशकों को कोई फायदा नहीं हुआ है।
The post Gold And Silver Price Today: धनतेरस और दिवाली पर सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं?, आज के भाव यहां देखकर कीजिए बाजार का रुख appeared first on News Room Post.
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 'नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि वो रूस से तेल ख़रीदना बंद कर देंगे'
अपराजिता जिसे कोई रोग पराजित नही कर सकता ये 2` महीने में सफ़ेद दाग़ तो 2 खुराक में पीलिया और साँप का उतारता है ज़हर। चेहरे की झाँइयों और माइग्रेन के लिए किसी वरदान से कम नही
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' बनाम 'अनुपमा' की तुलना पर बोलीं स्मृति ईरानी – “अगर आपमें 25 साल तक याद किए जाने की काबिलियत है, तभी करें कॉम्पिटिशन”
मक्खी हो या मच्छर चींटी हो या कॉकरोच ये आपके` घर में कभी नही आएंगे अगर इन मेहमानों की विदाई इन अद्भुत उपाय से करोगे तो जरूर पढ़े
13 साल पहले मांगी थी 1500 की रिश्वत, ACB कोर्ट ने सरकारी अधिकारी को सुनाई ये सजा