मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले स्टार प्लेयर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा। मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कुराते हुए देखूंगा। पिछले दिनों ही भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान किया था। अब रोहित शर्मा सिर्फ वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में ही खेलेंगे। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों के सीरीज के लिए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को नई रणनीति बनानी होगी।
इस साल की शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैच खेले गए थे। सीरीज में भारत को झटका लगा था। मीडिया की रिपोर्ट है कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे के वक्त से ही विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का इरादा बना रहे थे। उन्होंने तब एक ही टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई थी। बाकी मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। बीसीसीआई ने हालांकि विराट कोहली से आग्रह किया था कि वो अभी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहें, लेकिन विराट ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास लेना ही शायद बेहतर समझा। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई को इंग्लैंड दौरे के लिए नया कैप्टन भी चुनना है।
विराट कोहली ने अब तक कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 9230 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेहतरीन स्कोर बिना विकेट गंवाए 254 रहा है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 30 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली ने 302 मैच खेले और 14181 रन अब तक बनाए हैं। वनडे मैचों में विराट कोहली ने 51 सेंचुरी और 74 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। आईपीएल 2025 के सीजन में विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 11 मैच खेलकर 505 रन बनाए हैं। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था।
The post appeared first on .
You may also like
राजनयिकों के संघ ने विदेश सचिव मिस्री को 'ट्रोल' किये जाने पर जताई नाराजगी, कई विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा
नदी में वॉलीबॉल का जानलेवा खेल: 3 मेडिकल छात्रों की मौत, 5 बचाए गए
मुंबई विश्वविद्यालय: पाठ्यक्रम में नागरिक सुरक्षा का समावेश
स्वास्थ्य विभाग: निर्माण पर बेतहाशा खर्च, सेवाएँ प्रभावित?
12 मई को बन रहा महासंयोग मातारानी इन 6 राशियों को देंगी मनचाहा वरदान