नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अब कोई भूखा नहीं रहेगा। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार 25 दिसंबर 2025 से 100 जगह अटल कैंटीन खोलने जा रही है। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इन कैंटीनों को खोला जाएगा। दिल्ली की अटल कैंटीन में 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। अटल कैंटीन में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर भी लगातार निगरानी रखी जाएगी। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि अटल कैंटीन से आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी। दिल्ली सरकार अटल कैंटीन चलाने के लिए निजी संस्थाओं को चुनने जा रही है।
सीएम रेखा गुप्ता के मुताबिक दिल्ली में खुलने वाली अटल कैंटीनों में दाल, चावल, सब्जी और रोटी दी जाएगी। दिल्ली में इससे कोई भूखा नहीं रहेगा। दिल्ली की सीएम ने कहा कि गरीबों के लिए पैसे के साथ मौकों की भी कमी है। उनकी दिक्कत को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार अटल कैंटीन योजना लाने जा रही है। ताकि गरीबों को भी गरिमा से जीने का अवसर मिले। जानकारी के मुताबिक हर अटल कैंटीन में दिन और शाम को 500-500 थालियां दी जाएंगी। हर रोज दिल्ली में 1 लाख गरीबों को अटल कैंटीन योजना भरपेट भोजन कराएगी। टोकन खरीदकर इन अटल कैंटीनों में भोजन की थाली ली जा सकेगी। अगर कोई दो बार अटल कैंटीन में भोजन करेगा, तो महीने का खर्च सिर्फ 300 रुपए ही आएगा।
अटल कैंटीन में भोजन के स्तर पर लगातार सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। इन अटल कैंटीन को चलाने वालों के लिए आधुनिक किचन बनवाना भी जरूरी होगा। भोजन सामग्री रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज होना भी जरूरी शर्त होगी। अटल कैंटीन में परोसे जाने वाले भोजन की एफएसएसएआई से जांच भी कराई जाएगी। सीएम रेखा गुप्ता के सत्ता संभालने के बाद से दिल्ली की सूरत बदलने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। दिल्ली में टूटी-फूटी सड़कों को ठीक कराने, यमुना का पानी साफ करने और प्रदूषण को थामने के लिए युद्धस्तर पर कोशिशें जारी हैं। इनमें कुछ सफलता हासिल हुई है। बीते दिनों ही साफ पानी में छठ पूजा भी कराई गई थी।
The post What Is Atal Canteen Scheme Of Delhi In Hindi: क्या है अटल कैंटीन और यहां कितने में मिलेगा भोजन?, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार इस तारीख से शुरू करेगी योजना appeared first on News Room Post.
You may also like

दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी लापरवाही! ATC ने महीनों पहले ही दिया था खतरे का सिग्नल, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

आंखों में जलन सांसों में चुभन! नोएडा में सर्दी और स्मॉग का डबल अटैक, AQI 692 पर पहुंचने से हालत खराब

KL Rahul की बीवी का चेहरा इतना भी बेदाग नहीं, रोजाना करती हैं ये देसी जुगाड़, 2 मिनट की बात है आप भी करो ट्राई

उत्तराखंड के 25 साल: 1955 में मसूरी से पड़ी अलग प्रदेश की नींव, 9 नवंबर 2000 पूरा हुआ अलग राज्य का सपना

कान में मंतर फूंका गया का जी! रवि किशन से 'कान में बात' पर राजद परेशान लेकिन भाजपा खुश





