नई दिल्ली। 22 सितंबर का इंतजार किसी से नहीं हो रहा है क्योंकि माता रानी 22 सितंबर से सबके घर आशीर्वाद देने के लिए आ रही हैं। इस बार माता रानी 9 दिन नहीं बल्कि 10 दिन तक भक्तों को आशीर्वाद देंगी। नवरात्रि में कलश स्थापना या घटस्थापना बहुत जरूरी होता है, जो घर की सुख-समृद्धि का संकेत देता है। माना जाता है कि जितने लंबे और घने जौ आते हैं, उस घर में तरक्की और सुख शांति उतनी ही होती है लेकिन इस बार हम आपके लिए कलश स्थापना का ऐसा तरीका लेकर आए हैं,जिससे माता रानी के साथ-साथ आपके नवग्रह भी आपको आशीर्वाद देंगे।
View this post on Instagram
A post shared by Sujay Rana (@sujay7654)
कैसे करें कलश स्थापना
अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि कलश स्थापना कैसे करें। कुछ लोग सिंपल तरीके से तो कुछ लोग पंडित जी से पूछकर कलश स्थापना करते हैं लेकिन फेमस एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने कलश स्थापना करने का सही और सटीक तरीका बताया है और उसके लाभ भी बताए हैं। कलश स्थापना करने के साथ साथ ये तरीका नवग्रह को भी शांत करेगा।
क्या है तरीका
1. पहले मटकी लेकर उसमें गंगाजल डालेंगे। उसके बाद सूर्य के लिए गेंहू डाले।
2. चंद्रमा को मजबूत बनाने के लिए चावल डालें।
3. मंगल के लिए लाल मसूर की दाल डाले
4. बृहस्पति के लिए हल्दी डालें।
5. शुक्र के लिए गाय का घी डाले।
6. बुध के लिए पानी में तीन इलायची डाले
7. शनि के लिए चार लॉंग डाले।
8. राहु के लिए थोड़े से जौ डाले
9. केतू के लिए काले और सफेद दिल डाले।
नौ दिन बाद माता रानी को भोग लगाने के बाद इस पानी को हर के कोने कोने और परिवार के हर सदस्य पर छिड़के। अगर आप विद्यार्थी हैं तो अपनी किताबों पर, अपनी तिजोरी पर, अपने काम के स्थान पर जरूर छिड़के। ऐसा करने से घर के सारे ग्रह दोष खत्म होंगे। जिंदगी से आपको परेशानी खत्म होती दिखेंगी।
The post शारदीय नवरात्रि पर ऐसे करें कलश स्थापना, सुधर जाएंगे बिगड़े नवग्रह appeared first on News Room Post.
You may also like
PM मोदी का राजस्थान दौरा! टीकाराम जूली ने की 'विशेष राज्य का दर्जा' देने की मांग, जानें क्यों उठी यह मांग
पुरुषों के लिए अमृत हैं ये 4 चीजें, नस-नस में भर देगी ताकत!
बेगूसराय में गरजे तेजस्वी खगड़िया में जुटाई ताकत, बोले, पढ़ाई, दवाई, सिंचाई चाहिए तो बदलिए सरकार..
जिस वायनाड ने राहुल गाँधी को दी 'शरण', जिसने प्रियंका वाड्रा को लोकसभा पहुँचाया, वहाँ एक-एक कर खुद की ही जान क्यों ले रहे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता?
IND vs OMN, Asia Cup 2025: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI