नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने आज लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बात रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की। धनकड़ ने योगी से कहा, इस उत्तर प्रदेश 8 साल बेमिसाल के आप नायक हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज में इसी साल संपन्न हुए महाकुंभ 2025 को विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन बताया। उपराष्ट्रपति बोले, 60 करोड़ से ज्यादा लोगों का बहुत कम समय में महाकुंभ में आना, इतना सफलतम आयोजन सदियों तक याद रहेगा। पूरे विश्व में कभी भी इस तरह का आयोजन पहले संपन्न नहीं हुआ, आप उसके ‘सारथी’ हैं।
उत्तर प्रदेश, 8 साल बेमिसाल के आप 'नायक' हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 1, 2025
विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन महाकुम्भ, 60 करोड़ से ज्यादा लोगों का बहुत कम समय में वहां आना, इतना सफलतम आयोजन सदियों तक याद रहेगा, पूरे विश्व में कभी संपन्न नहीं हुआ, आप उसके 'सारथी' हैं: मा. उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी… pic.twitter.com/0BcasvwATG
धनकड़ ने योगी से कहा कि आपका आंकलन भी आसान नहीं है। इन साढ़े आठ साल में बिना कोई टैक्स लगाए हुए 12.75 लाख करोड़ की इकोनॉमी को 30 लाख करोड़ तक ले गए। हर अर्थशास्त्री के लिए यह अचम्भा है कि उत्तर प्रदेश किस तरह से उत्तम प्रदेश बना है। यह शोध का विषय है। प्रति व्यक्ति आय में भी आपने छलांग लगा दी। 46 हजार से बढ़कर प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 10 हजार पर पहुंच गई। भारत के 55 प्रतिशत एक्सप्रेस वे यूपी में हैं। धनकड़ बोले, अभी मेरी जानकारी के हिसाब से यूपी के 6 शहरों में ही मेट्रो है जिसमें देश में आप अव्वल नंबर पर हैं।
मौजूदा समय में 16 एयरपोर्ट का संचालन उत्तर प्रदेश में हो रहा है और दुनिया जेवर एयरपोर्ट का इंतजार कर रही है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि जेवर तो ‘जेवर’ है जितना ग्रहण किया जाए उतना अच्छा ही लगता है। ऐसी परिस्थिति में आपकी उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण है। आपने कुछ बातें ऐसी कही हैं जो चुनौती से जुड़ी हुई हैं, चुनौती से पलायन करना, चुनौती के प्रति उदासीन रवैया रखना, चुनौती के प्रति निष्क्रिय होना कायरता के अंश हैं और कायरता का एक भी अंश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री में नहीं है इसके लिए कोई मेडिकल जांच की आवश्यकता नहीं है।
The post appeared first on .
You may also like
बीमारियां आपको आसानी से घेर लेती है तोआपकी इम्युनिटी क्षीण होने लगी है, ऐसे बढ़ाये 〥
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को विश्व भर में दी गई श्रद्धांजलि, भारत के साथ एकजुटता में खड़ा हुआ पूरा विश्व
साउथ दिल्ली में पुलिस की मुस्तैदी, साकेत मॉल के बाहर सघन चेकिंग
जातिगत जनगणना ऐतिहासिक कदम, जरूरतमंदों तक पहुंचेगा लाभ : आशीष पटेल
महाराष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा मनोरंजन क्षेत्र : सीएम देवेंद्र फडणवीस