पटना। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अपने साथी चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी के साथ शनिवार को पटना में बिहार के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक की। इस बैठक के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का अगले हफ्ते एलान कर देगा। बिहार विधानसभा में 243 सीट हैं और चुनाव नवंबर में कराए जाने की उम्मीद है।
मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु एवं चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी के साथ बिहार के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ चर्चा संपन्न हुई।
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 4, 2025
चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के बीच हुए संवाद का सारांश निम्नवत है (in image👇) pic.twitter.com/Sv7hMbxZTd
बिहार में अभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सत्ता में हैं। नीतीश कुमार की जेडीयू के साथ बीजेपी, चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास), जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा यानी हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी एनडीए का हिस्सा हैं। वहीं, विपक्षी दलों ने बिहार में महागठबंधन बना रखा है। इस महागठबंधन की अगुवाई लालू यादव और तेजस्वी यादव की आरजेडी के हाथ है। विपक्ष के महागठबंधन में कांग्रेस, वामदल और मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी भी शामिल हैं। बिहार की सत्ता को एक बार फिर हासिल करने के लिए एनडीए कोशिश कर रहा है। वहीं, महागठबंधन को उम्मीद है कि बिहार में इस बार उसकी सरकार बनेगी।
बिहार के पिछले दो विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखें, तो 2020 में आरजेडी को 75 सीट मिली थी। बीजेपी दूसरे नंबर पर थी। बीजेपी को बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में 74, जेडीयू को 43, कांग्रेस को 19, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को 5 सीट मिली थीं। एआईएमआईएम के 4 विधायक बाद में आरजेडी के साथ चले गए थे। जबकि, चिराग पासवान की पार्टी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी। साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव की आरजेडी ने 80 सीट पर जीत हासिल की थी। तब नीतीश कुमार की जेडीयू 71 सीट लाई थी। बीजेपी को उस साल बिहार के वोटरों ने 53 सीटों पर जीत दिलाई थी। कांग्रेस के 27 प्रत्याशी जीते थे। एलजेपी को 2 और अन्य व निर्दलीयों को 31 सीट हासिल हुई थी।
The post Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों का अगले हफ्ते एलान संभव, जानिए पिछले दो चुनाव में किसे कितनी सीटें मिली थीं? appeared first on News Room Post.
You may also like
पारंपरिक रूप से मना जतरा, ढोल नगाडे की थाप पर झूमे ग्रामीण
छतरपुरः तालाब किनारे मिले सैकड़ों वोटर आईडी कार्ड, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
साउथ अफ्रीकी के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बना आईसीसी के इंजरी सब्सटीट्यूट ट्रायल का पहला रिप्लेसमेंट
Bihar: भारी बारिश से बिहार के कई जिले पानी- पानी, सीतामढ़ी में बिजली गुल, वाटर सिटी बना मुजफ्फरपुर
घुटनों में दर्द है? नहीं बचे चलने` लायक? बस 7 दिन करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस