जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें एक जवान के शहीद होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इस इलाके में 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है। सेना द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना की तरफ से भी जबरदस्त फायरिंग जारी है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल और पुलिस के जवान मौजूद हैं।
पुंछ में सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशनवहीं, पुंछ जिले के लसाना इलाके में भारतीय सेना के रोमियो फोर्स और पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) का संयुक्त ऑपरेशन लगातार 10वें दिन जारी है। इस ऑपरेशन का मकसद घने जंगल वाले इलाकों में छिपे आतंकियों को खोज निकालना है। उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल को पुंछ के लसाना क्षेत्र में आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ के बाद 15 अप्रैल से ही लगातार व्यापक तलाशी अभियान चल रहा है।
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, पुंछ को जम्मू से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब आतंकियों ने सेना की रोमियो फोर्स के जवानों पर हमला किया था। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और सभी संदिग्ध इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जम्मू-राजौरी-पुंछ राजमार्ग पर कड़ी निगरानीसुरक्षा बलों ने जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग 144 पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। स्थानीय ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अहमद दीन ने कहा, “हम स्थानीय वाहनों और उनके लाइसेंस की कड़ी जांच कर रहे हैं। भारी वाहन और लोडेड ट्रकों को रोक दिया गया है, जिससे जाम की समस्या न बने। सेना, पुलिस और ट्रैफिक विभाग 24 घंटे अलर्ट पर हैं।”
पहलगाम हमला: हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमिमंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन मैदान में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर कायराना हमला किया था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई। यह हमला 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले (जिसमें 40 CRPF जवान शहीद हुए थे) के बाद घाटी में अब तक के सबसे घातक हमलों में से एक है। साथ ही, 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह घाटी में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला भी माना जा रहा है।
इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा है।
The post first appeared on .
You may also like
PU CET PG 2025 Application Window Now Open: Apply Online Before May 26
अपने भोजन के लिए इंसानी शव के शरीर का यही हिस्सा क्यों चुनते है अघोरी? जब खाते है तो होता है ऐसा मंजर कि…? ♩
Bihar News: बिहार के लिए बड़ी राहत: नरकटियागंज-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल लाइन का दोहरीकरण शुरू, 130 करोड़ की स्वीकृति
DU SOL Results 2025 Released: Check and Download Odd Semester Marksheet Now
पाकिस्तान पर भारत सरकार के प्रतिबंधों को बिहार के नेताओं ने ठहराया सही, कहा- कड़ी कार्रवाई हो