News India live, Digital Desk: उत्तर प्रदेश में मेरठ के मोहिउद्दीनपुर क्षेत्र में प्रदेश की पहली अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित होने जा रही है। करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह टाउनशिप लाखों लोगों के लिए घर का सपना पूरा करेगी। दिल्ली-मेरठ रैपिड एक्स के मेरठ साउथ स्टेशन के निकट होने से यह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगी।
कहां होगी टाउनशिप?यह टाउनशिप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से करीब 2 किलोमीटर दूर, मोहिउद्दीनपुर स्थित चीनी मिल के सामने बन रही है। मेरठ साउथ (भूड़बराल स्टेशन) से यह मात्र 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगी।
किसानों को मिलेगा उचित मुआवजामेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने किसानों की जमीन सहमति से खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। किसानों को जमीन के लिए सर्किल रेट का चार गुना भुगतान किया जा रहा है। पहले चरण में मोहिउद्दीनपुर से 111.79 हेक्टेयर और छज्जूपुर से 30.09 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी, जिसके लिए करीब 1007.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भूमि पर बने मकानों, ट्यूबवेल और फसल का मूल्यांकन अलग से किया जाएगा।
टाउनशिप में होंगी विश्वस्तरीय सुविधाएंइस टाउनशिप में आवासीय के साथ-साथ कॉमर्शियल क्षेत्र भी विकसित किए जाएंगे। यहां ग्रुप हाउसिंग, वेयरहाउस, आईटी सेक्टर, बड़े राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के ऑफिस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, अस्पताल, अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के आउटलेट्स, पार्किंग, मॉल और मनोरंजन के क्षेत्र होंगे। यह प्रदेश की पहली ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) आधारित टाउनशिप होगी, जिसमें नीचे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और ऊपर बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे। इस टाउनशिप का विकास गुड़गांव की तर्ज पर होगा।
You may also like
गर्मी का मौसम आते ही अपना खानपान बदलें, बच्चों और बुजुर्गों को ऐसा खाना दें
अंग्रेजों ने लूटी थी मराठा सेना के योद्धा रघुजी भोसल की तलवार, महाराष्ट्र ने नीलामी में खरीदी गौरवशाली धरोहर
RBI ने 100 और 200 रुपये के नोट को लेकर दिया बड़ा फैसला
कनाडा के आम चुनाव के लिए मतदान समाप्त, प्रधानमंत्री कार्नी की लिबरल पार्टी आगे
Want to Get Rich This Summer? Low-Investment Aam Panna Business Earns ₹3,000 Daily