बेतिया: शनिवार देर शाम बेतिया पुलिस लाइन से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। ड्यूटी पर तैनात सिपाही परमजीत ने अपने ही साथी सिपाही सोनू कुमार पर इंसास राइफल से ताबड़तोड़ फा’यरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही सोनू की मौ”त हो गई। बताया जा रहा है कि सोनू को कुल 11 गो’लियां मारी गईं, जिनमें कई गो’लियां सिर में दागी गईं।
घटना के वक्त पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। गो”लीबारी की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा। चश्मदीदों के मुताबिक, सिपाही परमजीत एक के बाद एक गो’लियां दाग रहा था और फिर अपनी राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
घटना के तुरंत बाद पगली घंटी बजाई गई और अतिरिक्त फोर्स मौके पर बुलाया गया। इसके बाद परमजीत को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे मुफस्सिल थाना लाया गया, जहां एसडीपीओ विवेक दीप उससे पूछताछ कर रहे हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस बैरक से सिपाही सोनू कुमार का श’व बरामद किया गया है और उसे पो”स्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों सिपाहियों के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जो शनिवार की देर शाम हिंसा में बदल गया। इस वारदात ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है और पुलिस लाइन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
The post first appeared on .
You may also like
हिल्सा डिप्लोमेसी; अकेले बांग्लादेश का निर्यात 70%
तानाशाही के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा हुआ; ट्रम्प सरकार के खिलाफ गुस्से की लहर में अमेरिका में हजारों नागरिक सड़कों पर उतरे
लोन रिकवरी एजेंट से परेशान हैं? जानिए अपने अधिकार और शिकायत करने का तरीका
बांग्लादेश पुलिस का बड़ा फैसला; शेख हसीना के खिलाफ इंटरपोल से 'रेड कॉर्नर नोटिस' के लिए अनुरोध
रूस-यूक्रेन युद्ध में 30 घंटे का युद्धविराम; 500 युद्ध बंदी रिहा