पहाड़ों पर मॉनसून का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पास एक गांव में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। घटना रायपुर ब्लॉक के सरखेत गांव की है,जहां रात करीब सवा दो बजे बादल फटने के बाद अचानक आए सैलाब और मलबे ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया।रात के अंधेरे में आई आसमानी आफतगांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे,तभी अचानक गड़गड़ाहट की आवाज के साथ नदी का पानी सैलाब बनकर गांव में घुस गया। देखते ही देखते कई घर,खेत-खलिहान और गाड़ियां मलबे में दब गईं या पानी के तेज बहाव में बह गईं। इस आपदा में कई लोगों के लापता होने की खबर है,और कुछ के मलबे में दबे होने की आशंका है।State Disaster Response Force (SDRF)की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और सुबह होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है और लापता लोगों की तलाश जारी है।इस घटना के कारण इलाके के कई रास्ते भी बंद हो गए हैं। टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास भी एक पुल का हिस्सा ढह गया,जिससे यातायात पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने पहले ही राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी।प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं,लेकिन लगातार हो रही बारिश से काफी दिक्कतें आ रही हैं। पहाड़ों में रहने वाले लोगों के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है,जहाँ हर आहट पर एक अनजाने डर का एहसास हो रहा है।
You may also like
Donald Trump's Claim About Osama bin Laden : डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 9/11 हमले से एक साल पहले ओसामा बिन लादेन को लेकर दी थी चेतावनी
SIP Investment Calculation: हर महीने ₹10,000 निवेश करें और ₹7 करोड़ कमाएँ, बेहद आसान भाषा में समझें SIP की गणना
झारखंड पात्रता परीक्षा 2025: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कैसे करें आवेदन
क्लासरूम में महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया टीचर, बच्चों ने बनाया वीडियो… वायरल हुआ तो बोला- AI का गलत इस्तेमाल
कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर - 1 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम