आधार कार्ड में छोटी सी गलती,जैसे नाम की स्पेलिंग,पता या जन्मतिथि ठीक करवाने के लिए आधार सेंटर के चक्कर काटना और घंटों लंबी लाइनों में लगना... इस झंझट से हम सब वाकिफ हैं। लेकिन अब आपकी यह सबसे बड़ी टेंशन खत्म होने वाली है।UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) जल्द ही एक ऐसा नया और एडवांस मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है,जो आपके इन सभी कामों को घर बैठे,चुटकियों में पूरा कर देगा।कैसे काम करेगा यह नया ऐप?यह कोई मामूली ऐप नहीं होगा। इसेआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)औरफेस आईडी (Face ID)जैसी बेहद एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा। इसका मतलब है कि अब आपको अपनी पहचान साबित करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,आपका चेहरा ही आपकी पहचान होगा।जब भी आपको अपने आधार में कोई बदलाव करना होगा,तो यह ऐप आपके चेहरे को स्कैन करेगा और उसका मिलान आपके आधार कार्ड में लगी फोटो से करेगा। पहचान पक्का होते ही आप घर बैठे-बैठे ही अपना नाम,पता या जन्मतिथि अपडेट कर पाएंगे।क्या होंगे इसके बड़े फायदे?सुविधा ही सुविधा:अब आपको छुट्टी लेकर या अपना काम छोड़कर आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने फोन से कहीं भी,कभी भी अपने आधार को अपडेट कर सकेंगे।समय की बचत:घंटों लाइनों में लगने वाला समय अब बचेगा। यह पूरी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाएगी।ज्यादा सुरक्षित:यह नया सिस्टम पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित होगा। क्योंकि अपडेट करने के लिए आपके चेहरे की जरूरत होगी,इसलिए कोई और आपके आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ या धोखाधड़ी नहीं कर पाएगा। यह सुनिश्चित करेगा कि सिर्फ असली कार्ड धारक ही कोई बदलाव कर सके।हालांकिUIDAIने अभी तक इसके लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है,लेकिन यह तय है कि इस ऐप के आने के बाद करोड़ों लोगों की जिंदगी पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगी।
You may also like
इतना गरीब था ये एक्टर, सिर्फ` दूध और केले के लिए बनता था वानर
क्या आप जानते हैं कि आपके` टूथपेस्ट में 'फ्लोराइड' नाम का जो केमिकल है, वह चूहे मारने की दवा में भी इस्तेमाल होता है
20 फीट के अजगर को पकड़ दे रहा था ज्ञान, कुंडलियों में जकड़ा तो छटपटाने लगा, मुजफ्फरनगर में भीड़ ने बचाई जान
स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट: भविष्य की खाद्य सुरक्षा का खजाना
Patna Metro News : पटना मेट्रो में चलने का इंतजार खत्म, बिहार सरकार ने कर दिया तारीख का ऐलान