Next Story
Newszop

PM बनते ही सबसे पहले भारत क्यों आ रहे हैं सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री?

Send Push

आज यानी2सितंबर2025को दिल्ली में एक बेहद खास मेहमान आ रहे हैं. ये मेहमान हैं सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री,लॉरेंस वोंग. सबसे दिलचस्प बात यह है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा है,और इसके लिए उन्होंने भारत को चुना है. यह भारत और सिंगापुर के मजबूत होते रिश्तों की एक बड़ी मिसाल है.तीन दिन के दौरे पर क्या होगा खास?लॉरेंस वोंग भारत में तीन दिनों तक रहेंगे. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच बातचीतکا ایجنڈا काफी अहम है. इसका मकसद दोनों देशों के बीच पहले से चली आ रही "रणनीतिक साझेदारी" को और भी ज़्यादा गहरा और मजबूत बनाना है.बातचीत में व्यापार और निवेश बढ़ाने पर तो जोर रहेगा ही,साथ ही आज के दौर की नई तकनीकों पर भी फोकस होगा. इनमें शामिल हैं:फिनटेक और डिजिटलीकरण:यानी डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी में मिलकर कामहैंग्रीन एनर्जी:पर्यावरण को बचाने के लिए साफ-सुथरी ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग करना.स्किल डेवलपमेंट:भारत के युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए सिंगापुर अपने अनुभव साझा करेगा.प्रधानमंत्री वोंग अकेले नहीं आ रहे हैं,बल्कि उनके साथ उनकी पत्नी और सिंगापुर के बड़े मंत्रियों और अधिकारियों की एक पूरी टीम भी है. यह दिखाता है कि सिंगापुर इस दौरे को कितनी गंभीरता से ले रहा है.कुल मिलाकर,इस दौरे से यह साफ़ संकेत मिलता है कि सिंगापुर के लिए भारत एक बेहद भरोसेमंद दोस्त और अहम भागीदार है. इस मुलाकात से आने वाले सालों में दोनों देशों के लोगों को बहुत फायदा होने की उम्मीद है.
Loving Newspoint? Download the app now