आजकल युवाओं में आए दिन कई सारी नई नई बिमारियां देखने को मिल रही है जिसमें से कुछ ऐसे हैं जिनके बारे में उन्होने कभी सोचा भी नहीं होगा। दरअसल इन बिमारियों के पीछे का कारण कुछ और नहीं बल्कि उनकी दिनचर्या है जी हां आजकल की भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण हो रहा है क्योंकि हर कोई पैसा कमाने में इतना ज्यादा व्यस्त हो गया है कि किसी को भी खाने तक की फूर्सत नहीं हे। इस कारण से आए दिन लोगों के शरीर में नई नई बिमारियों से ग्रस्त होते जा रहा है। आज हम आपको एक ऐसी बिमारी के बारे में बताने जा रहे जो आजकल युवाओं में बड़ी तेजी से फैल रही है।
हम बात कर रहे हैं टेस्टिस कैंसर की जो कि आजकल युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। दरअसल ये कैंसर टेस्टिस यानि अंडकोष में होता है। टेस्टिस हमारे शरीर में टेस्टोस्टेरॉन और अन्य कई महत्वपूर्ण हार्मोन्स का उत्पादन करते हैं। वीर्यकोष की कोशिकाओं में अनियंत्रित तरीके से वृद्धि के कारण ही होता है। आपको बता दें कि ये थैली प्रजनन कोशिकाओं के लिए भी जिम्मेदार है। वहीं डॉक्टरों का मानना है कि पथरी भी अगर ज्यादा दिनों तक रहे तो वह कैंसर का रूप ले सकती है। शुरूआत में ये केवल टेस्टिस तक ही सीमित रहता है वहीं आपको बता दें कि यह रेट्रोपेरिटोनिल लिम्फ नोड्स तक पंहुच जाता है। इसके अलावा ये भी बता दें कि रेट्रोपेरिटोनिल लिम्फ नोड्स वह छोटी ग्रंथियां होती हैं जो बैक्टीरिया को फिल्टर करती हैं।
इस कैंसर के लक्षण
1. पीठ और पेट में दर्द होना पेट या पीठ में दर्द होना टेस्टिकुलर कैंसर का शुरूआती लक्षण है। स्टडी में पता चला है कि लिम्फ नोड के बढ़ने से कैंसर लिवर तक पहुंच जाता है जिससे कि लिवर में दर्द होने लगता है।
2. टेस्टिकल के गांठ में दर्द न होना टेस्टिकल में दर्दरहित गांठ का बनना कैंसर के शुरूआती लक्षणों में से एक है। शुरुआत में यह गांठ मटर के दाने के बराबर होती है लेकिन धीरे-धीरे काफी बड़ी हो जाती है। अगर आपको ऐसे लक्षण दिखे तो इसका इलाज तुरंत कराना चाहिए। ये खतरनाक है।
3. टेस्टिकल की थैली का बढ़ना टेस्टिकल की थैली में भारीपन महसूस होना कैंसर का शुरूआती लक्षण है। थैली के बढ़ने और इसमें दर्द होने पर इसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए और तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। ये आपके लिए संकेत है इसे नजरअंदाज ना करें।
4. टेस्टिकल की थैली में तरल पदार्थ जमना टेस्टिकल की थैली से तरल पदार्थ होना सामान्य बात है। लेकिन अगर यह एक हफ्ते से ज्यादा दिनों तक रहता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। स्टडी में पता चला है कि टेस्टीकुलर की थैली में अचानक तरल पदार्थों के इकट्ठा होने से टेस्टीकुलर कैंसर होने की आशंका होती है।
5. निपल्स नर्म हो जाना पुरुषों में निप्पल का अचानक नर्म और मुलायम हो जाना टेस्टिकुलर कैंसर का शुरूआती लक्षण माना जाता है। टेस्टिकल में ट्यूमर होने पर एक प्रोटीन उत्पन्न होता है जो पुरुषों के निप्पल को प्रभावित करता है। ऐसा होतो आपको सावधान हो जाना चाहिए।
6. टेस्टिकल के आकार में परिवर्तन टेस्टिकल के आकार में परिवर्तन कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। इसके अलावा यदि आपको टेस्टिकल में सूजन दिखता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। ये कैंसर के संकेत हो सकते है।
इसको पढ़ना ना भूले..
Also Read:
Also Read:
You may also like
KKR vs GT Dream11 Prediction, IPL 2025: सुनील नारायण या शुभमन गिल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
रावण की ये 3 सीख, जो आज कलियुग में है बहुत उपयोगी. मान ली जाए ये बातें तो खुशहाल होगा आपका जीवन ∘∘
प्रसिद्ध केवल गुजरात के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के लिए भी एक बेहतरीन संभावना हैं : रायुडू
सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल का दिल तोड़ा, नई छुट्टियों की तस्वीरें वायरल
600 साल पुराना तनाह लोत मंदिर: बाली का अद्भुत समुद्री स्थल