टेलीविजन एक्ट्रेस आरती सिंह और उनके पति दीपक चौहान ने अपनी पहली शादी की सालगिरह बहुत ही खास तरीके से मनाया। उत्तराखंड के पवित्र त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी करके उन्होंने फिर से 7 वचनों को पूरा किया। पौराणिक महत्व के लिए जाना जाने वाला यह मंदिर वह स्थान माना जाता है जहां भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था, जहां आज भी एक अखंड ज्योति जल रही है। आरती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'त्रियुगीनारायण मंदिर .. उत्तराखंड जहां शिव जी और पार्वती मां की शादी हुई थी। और आज तक वह अखंड ज्योति जल रही है।'आरती सिंह ने लिखा, 'दीपक का सपना था कि वह वहां शादी करें और भगवान शिव और पार्वती मां का आशीर्वाद लें, इसलिए हमारी पहली सालगिरह पर हमने दोबारा शादी की और वही कपड़े पहने जो हमने अपने पहले फेरों पर पहने थे। यह दिव्य था।' दोनों ने एक बार फिर से शादी की सभी पारंपरिक रस्में पूरी कीं, जिसमें माला पहनाने से लेकर सिंदूरदान की रस्म तक शामिल है। आरती सिंह ने फिर की शादीआरती और दीपक दोनों ही भावुक दिखाई दिए क्योंकि उन्होंने प्राचीन मंदिर की शांत एनर्जी में फिर से उन्हीं पवित्र पलों को जीया, जो भगवान विष्णु को समर्पित है। आरती सिंह ने फेमस टीवी शोज में रोल्स करके अपनी पहचान बनाई है और अब खुशी-खुशी अपने पति के साथ लाइफ एंजॉय कर रही हैं। कपल के बीच प्यार और भरोसे के साथ-साथ उनके परिवार के आशीर्वाद ने इस मौके को और भी यादगार बना दिया। आरती सिंह की शादी में आए थे ये मेहमानजिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि आरती सिंह और दीपक चौहान ने 25 मार्च, 2024 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी। उनकी शादी काफी भव्य तरीके से हुई थी, जिसमें गोविंदा, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर और रश्मि देसाई सहित कई हस्तियां शामिल हुईं।
You may also like
Petrol-Diesel Price: जाने आज क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल, राजस्थान में बिक रहा इस कीमत में, हुआ हैं रेटों में...
Samsung Widely Rolls Out April 2025 Galaxy Watch Update Across Multiple Generations
रोहित शर्मा ने अपने संन्यास पर किया बड़ा ऐलान, सिडनी टेस्ट के बीच कही ये बात 〥
महिला का एक साथ तीन बच्चों को जन्म देना चर्चा में, बच्चे और मां सभी स्वस्थ 〥
उदयपुर के अस्पताल में लापरवाही का कहर! मरीज पर पंखा गिरने से दर्दनाक मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा