नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सत्र 17 मई से छह स्थानों पर फिर से शुरू करने का फैसला किया जिसमें संशोधित कार्यक्रम के अनुसार फाइनल तीन जून को होगा। आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद आईपीएल को रोक दिया गया था जब पाकिस्तान ने चंडीगढ़ के पास भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिससे स्टेडियम में ब्लैकआउट हो गया था।बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘बीसीसीआई को टाटा आईपीएल 2025 फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने बचे सत्र के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।’ लीग के फिर से शुरू होने पर पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होगा। नए शेड्यूल के अनुसार लीग मैचों के लिए छह स्थान बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई होंगे। वहीं पहले फाइनल 25 मई को खेला जाना था। लेकिन अब उसको बदलकर 3 जून कर दिया गया है। इससे पंजाब किंग्स के लिए एक गजब का संयोग बन रहा है। आइये आपको उसके बारे में विस्तार से बताते हैं। जून में फाइनल होने से बन रहा पंजाब के लिए यह संयोगदरअसल, तीसरी बार ऐसा होने जा रहा है जब आईपीएल का फाइनल मुकाबला जून में हो रहा है। इससे पहले 2008 और 2014 में आईपीएल फाइनल 1 जून को खेला गया था। उन दोनों ही सीजन में पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। 2014 में तो वह फाइनल तक पहुंच गए थे। लेकिन उनको खिताबी मैच में केकेआर ने हरा दिया था। इस बार भी अब फाइनल जून में हो रहा है। ऐसे में इस बार भी पीबीकेएस प्लेऑफ में पहुंच सकती है। वह अच्छी स्थिति में भी हैं। पंजाब के 11 मैचों में 15 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं। (भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like
Documentary '1984, When The Sun Didn't Rise' Explores the Aftermath of Anti-Sikh Violence
क्रेडिट कार्ड में एक्सपायरी डेट और सीवीवी क्यों छपी होते हैं ? विस्तार से जानते हैं इनके महत्व
जीवन में सफलता पाना है तो अपनाएं चाणक्य के ये सूत्र, कभी नही होगी हार
Health Tips : गर्मी में पेट के लिए वरदान हैं ये फल, भूख मिटाने के साथ...
Cannes Film Festival 2025: ग्लैमर और सिनेमा का अद्भुत संगम