वरुण शर्मा, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां रिश्ते के दादा ने पोती को बहला-फुसलाकर लगभग 7 माह तक दुष्कर्म किया। जिसके बाद किशोरी छह माह की गर्भवती हो गई। जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध परिस्थितियों में पोती अपने ही दादा के साथ फरार हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर पर 20 अप्रैल को थाना जहांगीराबाद में अपहरण का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने पीड़िता को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे पुलिस ने जेल भेज दिया था। अब किशोरी के पेट में अचानक दर्द हुआ। जिसके बाद किशोरी के परिजन अल्ट्रासाउंड कराया। अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में उसके छह माह की गर्भवती होने की बात सामने आई। किशोरी के छह माह की गर्भवती होने के बाद परिजनों ने फिर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए, जिसमें नाबालिग ने दादा पर अपनी हवस का शिकार बनाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब दोबारा से नाबालिग के दादा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बच्ची को गांव के ही एक रिश्ते का दादा अपहरण कर ले गया था और बीते लगभग सात माह से पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। अल्ट्रासाउंड के बाद पता चला की बच्ची 6 माह की गर्भवती है। दूसरी ओर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
You may also like
सीमा पर तनाव के बीच जैसलमेर में मिला बम
'करन बच्चे की तरह रोए, मिचेल ने खाई पाकिस्तान न लौटने की कसम' – रिशाद हुसैन का यू-टर्न, करन और मिचेल से मांगी माफी
क्रिप्टो टोकन खरीद रहे हैं, लेकिन क्या सही टोकन ले रहे हैं? जानिए यूटिलिटी और सिक्योरिटी टोकन में अंतर
पाकिस्तान फिर कांपा, हफ्ते भर में तीसरा भूकंप
पीएम मोदी बोले- पाक सीमा पर तैयार था, लेकिन हमने सीने पर वार किया... एक आर्टिकल में पढ़ें संबोधन की मुख्य बातें...