अगली ख़बर
Newszop

माउंट आबू में खाया भरपेट खाया खाना, 10,900 रुपये का बिल देख भागे गुजराती टूरिस्ट, बॉर्डर पर हो गया 'खेल'

Send Push
अहमदाबाद: गुजरात के लोग अपने घूमने के स्वभाव के लिए पूरे देश और दुनिया में जाने जाते हैं, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने न सिर्फ गुजरात को बदनाम किया है बल्कि सोशल मीडिया पर पांच गुजरातियों को भागने का नोबेल पुरस्कार देने की मांग हो रही है। गुजरात से राजस्थान घूमने गए चार लड़के और एक लड़की ने आबू रोड के एक होटल में खाना खाया इसके बाद रेस्ट किया, लेकिन होटल का भारी भरकम बिल दिए बिना ही भाग निकले। होटल मालिक को जब पता चला तो उसने पीछा किया। होटल का बिल बिना भुगतान किए भाग रहे गुजराती युवक अपनी कोशिश में सफल हो जाते लेकिन राजस्थान गुजरात बॉर्डर पर लगे जाम ने कांड कर दिया। सभी को पीछे कर रहे मालिक ने दबोच लिया।




कैसे क्या हुआ?
गुजरात एक महिला के साथ चार युवक घूमने के लिए राजस्थान गए थे। उन्होंने माउंट आबू के एक होटल में भरपेट खाना खाया लेकिन जब 10,900 रुपये का बिल चुकाने का समय आया, तो एक-एक करके खिसक लिए। बाद में होटल मालिक को गच्चा देते हुए भाग निकले। जानकारी के अनुसार एक महिला सहित पांच गुजराती टूरिस्ट के एक समूह ने राजस्थान के माउंट आबू के पास सियावा स्थित हैप्पी डे होटल में चेक-इन किया था। इस समूह ने एक पुरानी तरकीब अपनाकर बिल से बचने का फैसला किया।रेस्टोरेंट से सभी टॉयलेट ब्रेक के बहाने निकले और फिर कार में बैठ गए। बिल से बचने के लिए भाग निकले।


बॉर्डर पर जाम ने किया कांड
जल्द ही होटल मालिक और वेटर को समझ आया कि क्या हो रहा है। उन्होंने पीछा करना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में कार गुजरात और राजस्थान की सीमा, अंबाजी की ओर जाती हुई दिखाई दे रही थी। ट्रैफिक में से गुजरते हुए होटल मालिक ने मेहमानों का गुजरात सीमा तक पीछा किया। पुलिस की मदद से पांचों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े जाने वाले चकमा देने वाले युवकाें ने हाथ जोड़कर वीडियो नहीं बनाने की अपील की। युवकों ने यह भी कहा कि यह आइडिया महिला ने दिया था, हालांकि पकड़े जाने पर पर युवकों ने पेमेंट किया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें