मुंबई: आए दिन साइबर ठग मोबाइल और ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ठगी करने के लिए एक से बढ़कर एक हथकंडे अपना रहे हैं। इस कड़ी में इन दिनों ये अज्ञात ठग लोगों से कथित 'कोस्टा ऐप' डाउनलोड करवा रहा है, जिसके जरिए आकर्षक रिटर्न देने का वादा कर उन्हें ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बना रहे हैं। लगातार ऑनलाइन फ्रॉड की मिल रहीं शिकायतों को देखते हुए मुंबई पुलिस अब लोगों को इस कथित ऐप से दूर रहने की सलाह दे रही है। साइबर सेल से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने 'कोस्टा ऐप सेविंग' नामक एक अनधिकृत निवेश प्लेटफॉर्म के खिलाफ चेतावनी जारी की है। इस ऐप के माध्यम से निवेशकों (टारगेट) को उच्च रिटर्न का झांसा देकर ठगी की जा रही है।
आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को इस ऐप से जुड़ी कई ऑनलाइन धोखाधडी की शिकायतें मिली। इसलिए पुलिस इस निवेश ऐप के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। बता दें कि तेलंगाना में इसी साल जनवरी में 'कोस्टा ऐप' नामक एक ऑनलाइन निवेश योजना के जरिए 25 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला आया है। पहले उच्च रिटर्न का लालच देकर इस ऐप से निवेश कराया गया और फिर अचानक ऐप बंद हो गया, जिससे हजारों लोग ठगी का शिकार बने।
निवेश से पहले सत्यता और प्रामाणिकता की जांच जरूरी
मुंबई पुलिस इस फर्जी ऐप और स्कीम के बारे में लोगों को सोशल मीडिया के जरिए जागरूक कर रही है। मुंबई पुलिस ने एक्स पर लिखा है कि 'कोस्टा ऐप सेविंग' (COSTA App Saving) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन यह किसी भी वैधानिक संस्था जैसे आरबीआई, सेबी या किसी अन्य नियामक प्राधिकरण द्वारा अधिकृत नहीं है। इसलिए पुलिस लोगों से अपील करती है कि वे किसी भी ऐप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, जिसके जरिए निवेश पर उच्च रिटर्न मिलने का दावा किया जाता है, वहां पैसा लगाने से पहले उसकी सत्यता और प्रामाणिकता की जांच संबंधित सरकारी संस्थानों से अवश्य करें। जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस #TooGoodToBeTrue और #InvestSafe हैशटैग का इस्तेमाल कर रही है।
निवेशक यहां करें शिकायत
EOW के अनुसार, जो लोग इस ऐप में पहले से निवेश कर चुके हैं, वे अपनी शिकायतें srpieiu.eowmum@mahapolice.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं।
आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को इस ऐप से जुड़ी कई ऑनलाइन धोखाधडी की शिकायतें मिली। इसलिए पुलिस इस निवेश ऐप के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। बता दें कि तेलंगाना में इसी साल जनवरी में 'कोस्टा ऐप' नामक एक ऑनलाइन निवेश योजना के जरिए 25 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला आया है। पहले उच्च रिटर्न का लालच देकर इस ऐप से निवेश कराया गया और फिर अचानक ऐप बंद हो गया, जिससे हजारों लोग ठगी का शिकार बने।
निवेश से पहले सत्यता और प्रामाणिकता की जांच जरूरी
मुंबई पुलिस इस फर्जी ऐप और स्कीम के बारे में लोगों को सोशल मीडिया के जरिए जागरूक कर रही है। मुंबई पुलिस ने एक्स पर लिखा है कि 'कोस्टा ऐप सेविंग' (COSTA App Saving) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन यह किसी भी वैधानिक संस्था जैसे आरबीआई, सेबी या किसी अन्य नियामक प्राधिकरण द्वारा अधिकृत नहीं है। इसलिए पुलिस लोगों से अपील करती है कि वे किसी भी ऐप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, जिसके जरिए निवेश पर उच्च रिटर्न मिलने का दावा किया जाता है, वहां पैसा लगाने से पहले उसकी सत्यता और प्रामाणिकता की जांच संबंधित सरकारी संस्थानों से अवश्य करें। जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस #TooGoodToBeTrue और #InvestSafe हैशटैग का इस्तेमाल कर रही है।
निवेशक यहां करें शिकायत
EOW के अनुसार, जो लोग इस ऐप में पहले से निवेश कर चुके हैं, वे अपनी शिकायतें srpieiu.eowmum@mahapolice.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं।
You may also like

अगर आपकेˈ घर में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी﹒

4000 रुपएˈ प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली, जाने क्या है इसकी खासियत﹒

एक गाँवˈ के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

बाम औरˈ दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्वामी रामदेव ने बताया कमर दर्द से छुटकारा पाने का रामबाण नुस्खा, कर लें ये सिंपल काम

आश्रम में निराश्रितजनों के बीच हुआ कंबल का वितरण




