नई दिल्ली: घोगा से आजादपुर और जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन तक चलने वाली रूट नंबर 158 की बस सेवा पिछले कई महीनों से बंद है। इससे इस रूट पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों, खासकर मजदूरों और महिला यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।   
   
डिपो बंद से ठप हुई बस सेवा
लोगों का कहना है कि पहले इस रूट पर बीबीएम डिपो से करीब 12 बसें चलती थीं, लेकिन डिपो बंद होने से यहां की बस सेवा भी ठप पड़ गई है। कुछ समय पहले डिम्ट्स (DIMTS) ने इस रूट पर देवी बस योजना के तहत बसें चलाने की योजना बनाई थी, लेकिन वह भी अमल में नहीं लाई जा सकी।
   
कई बार की शिकायत लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीण राजेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार विभाग को ई-मेल भेजकर अनुरोध किया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यह रूट न केवल कई गांवों को जोड़ता है, बल्कि नरेला और बवाना इंडस्ट्रियल एरिया जैसे एशिया के बड़े औद्योगिक क्षेत्रों से भी होकर गुजरता है।
   
लोग कर रहे ये मांग
ऐसे में बस सेवा बंद होने से हजारों मजदूरों और महिला कर्मचारियों को दफ्तर या फैक्ट्री पहुंचने में दिक्कत हो रही है। वर्तमान में इस रूट पर सिर्फ दो बसें बवाना डिपो से चलाई जा रही है। लोगों ने कहा कि गांव से पिछले छह महीनों से रूट नंबर 158 पर देवी बस सर्विस दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। घोगा निवासी जय किशन भारद्वाज ने बताया कि बस बंद होने के बाद ऑफिस या फैक्ट्री तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है।
डिपो बंद से ठप हुई बस सेवा
लोगों का कहना है कि पहले इस रूट पर बीबीएम डिपो से करीब 12 बसें चलती थीं, लेकिन डिपो बंद होने से यहां की बस सेवा भी ठप पड़ गई है। कुछ समय पहले डिम्ट्स (DIMTS) ने इस रूट पर देवी बस योजना के तहत बसें चलाने की योजना बनाई थी, लेकिन वह भी अमल में नहीं लाई जा सकी।
कई बार की शिकायत लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीण राजेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार विभाग को ई-मेल भेजकर अनुरोध किया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यह रूट न केवल कई गांवों को जोड़ता है, बल्कि नरेला और बवाना इंडस्ट्रियल एरिया जैसे एशिया के बड़े औद्योगिक क्षेत्रों से भी होकर गुजरता है।
लोग कर रहे ये मांग
ऐसे में बस सेवा बंद होने से हजारों मजदूरों और महिला कर्मचारियों को दफ्तर या फैक्ट्री पहुंचने में दिक्कत हो रही है। वर्तमान में इस रूट पर सिर्फ दो बसें बवाना डिपो से चलाई जा रही है। लोगों ने कहा कि गांव से पिछले छह महीनों से रूट नंबर 158 पर देवी बस सर्विस दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। घोगा निवासी जय किशन भारद्वाज ने बताया कि बस बंद होने के बाद ऑफिस या फैक्ट्री तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है।
You may also like

भाई की न्यूज कटिंग देख बनी क्रिकेटर, वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की 'मैंडी', जिससे विराट कोहली भी रह गए पीछे

अमेरिका ने दिया बड़ा झटका तो भारत ने आसमान में ही दे दिया फटका...हिंद महासागर में अब हिल जाएगा चीन

Video: शादी में चिकन फ्राई को लेकर दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच हुई ऐसी लड़ाई कि बुलानी पड़ी पुलिस, वीडियो वायरल

गुजरात में तीन सेमीकंडक्टर प्लांट्स में शुरू हुआ पायलट प्रोडक्शन, जल्द ही बढ़ेगा उत्पादन : अश्विनी वैष्णव

Real Estate NCR: एनसीआर चलो... इस मामले में बेंगलुरु और मुंबई छूट रहे पीछे, आसमान छूने लगी प्रॉपर्टी की कीमत




