पटना: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर दो दिग्गज मिले। जी हां, एक बिहार के चर्चा में रहने वाले नेता तेज प्रताप यादव और दूसरे अभिनेता और बीजेपी के गोरखपुर सांसद रवि किशन। रवि किशन ने तेज प्रताप यादव से गर्मजोशी से मुलाकात की। उसके बाद दोनों मीडिया के सामने गए। मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो उस पार्टी के साथ हैं, जो बेरोजगारी दूर करेगी। उधर, रवि किशन ने तेज प्रताप यादव की तारीफ करते हुए बड़ी बात कह दी। रवि किशन अपने अंदाज में खुद को महादेव का भक्त बताते हुए कहा कि तेज प्रताप जैसे लोगों का बीजेपी में स्वागत है।
तेज प्रताप यादव का बयान
तेज प्रताप यादव ने मीडिया के लोगों से कहा कि अभी मुलाकात हुई। पहली बार रवि किशन जी से मुलाकात हुई। इ भी भगवान के भक्त हैं। हम भी महादेव के भक्त हैं। यहां मुलाकात हो गई। हम तो शुरू से बोले हैं, जो बेरोजगारी मिटाएगा। जो रोजगार देगा। उसके साथ हम रहेंगे। हम तो शुरू से बोलते आ रहे हैं। हम प्रशंसा क्यों नहीं करेंगे। हम भी टीका लगाते हैं, ये भी टीका लगाते हैं। उसके बाद रवि किशन ने तेज प्रताप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि जितना हम इनको देख रहे थे। ये दिल से बात करते हैं। इनका दिल और जुबान एक साथ बात करता है। ये दिमाग से नहीं बात करते हैं। तेज प्रताप यादव के हृदय को सब लोग प्रेम कर रहा है। सीधे इनकी दिल से बात निकलती है।
रवि किशन का बयान
रवि किशन ने कहा कि दिल वाले इंसान हैं। महादेव के भक्त हैं। मोदी जी के यहां बीजेपी में सारे अवघड़दानी, भोलेनाथ के भक्त सबका स्वागत है। सारे लोग जिसका लक्ष्य सेवा है। निःस्वार्थ सेवा है। बगैर कोई पर्सनल एजेंडा के सेवा है। उसके लिए बीजेपी सदैव अपना सीना खोलकर रखती है। निःस्वार्थ सेवा और इनकी यानी तेज प्रताप यादव जी की छवि वही आ रही है। जनता सब कुछ तय करेगी। हम चुनाव के समय में सही गलत नहीं बोलेंगे। हमरा बोलला से कुछ ना होई। जनता और प्रभु सब जानते हैं। बिहार अब वो नहीं रहा। बिहार अब अद्भुत हो गया है। चलिए भइया, अब हर हर महादेव।
क्या बीजेपी में जाएंगे तेज प्रताप?
सवाल मीडिया और सियासी गलियारे में तैर रहा है कि क्या तेज प्रताप यादव बीजेपी में शामिल होंगे। फिलहाल, जवाब तो कुछ नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि तेज प्रताप यादव की सियासत और उनके फैसले को लेकर कोई पूर्वानुमान लगाना कठिन है। तेज प्रताप यादव ने फिलहाल रवि किशन से एक औपचारिक मुलाकात बताई है। तेज प्रताप यादव रवि किशन के साथ काफी खुश दिख रहे थे। वहीं दूसरी ओर रवि किशन तेज प्रताप यादव से मिलकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। अब देखना ये होगा कि दोनों नेता, आपस में मिलते हैं। क्या तेज प्रताप यादव, बीजेपी में शामिल होते हैं।
तेज प्रताप यादव का बयान
तेज प्रताप यादव ने मीडिया के लोगों से कहा कि अभी मुलाकात हुई। पहली बार रवि किशन जी से मुलाकात हुई। इ भी भगवान के भक्त हैं। हम भी महादेव के भक्त हैं। यहां मुलाकात हो गई। हम तो शुरू से बोले हैं, जो बेरोजगारी मिटाएगा। जो रोजगार देगा। उसके साथ हम रहेंगे। हम तो शुरू से बोलते आ रहे हैं। हम प्रशंसा क्यों नहीं करेंगे। हम भी टीका लगाते हैं, ये भी टीका लगाते हैं। उसके बाद रवि किशन ने तेज प्रताप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि जितना हम इनको देख रहे थे। ये दिल से बात करते हैं। इनका दिल और जुबान एक साथ बात करता है। ये दिमाग से नहीं बात करते हैं। तेज प्रताप यादव के हृदय को सब लोग प्रेम कर रहा है। सीधे इनकी दिल से बात निकलती है।
रवि किशन का बयान
रवि किशन ने कहा कि दिल वाले इंसान हैं। महादेव के भक्त हैं। मोदी जी के यहां बीजेपी में सारे अवघड़दानी, भोलेनाथ के भक्त सबका स्वागत है। सारे लोग जिसका लक्ष्य सेवा है। निःस्वार्थ सेवा है। बगैर कोई पर्सनल एजेंडा के सेवा है। उसके लिए बीजेपी सदैव अपना सीना खोलकर रखती है। निःस्वार्थ सेवा और इनकी यानी तेज प्रताप यादव जी की छवि वही आ रही है। जनता सब कुछ तय करेगी। हम चुनाव के समय में सही गलत नहीं बोलेंगे। हमरा बोलला से कुछ ना होई। जनता और प्रभु सब जानते हैं। बिहार अब वो नहीं रहा। बिहार अब अद्भुत हो गया है। चलिए भइया, अब हर हर महादेव।
क्या बीजेपी में जाएंगे तेज प्रताप?
सवाल मीडिया और सियासी गलियारे में तैर रहा है कि क्या तेज प्रताप यादव बीजेपी में शामिल होंगे। फिलहाल, जवाब तो कुछ नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि तेज प्रताप यादव की सियासत और उनके फैसले को लेकर कोई पूर्वानुमान लगाना कठिन है। तेज प्रताप यादव ने फिलहाल रवि किशन से एक औपचारिक मुलाकात बताई है। तेज प्रताप यादव रवि किशन के साथ काफी खुश दिख रहे थे। वहीं दूसरी ओर रवि किशन तेज प्रताप यादव से मिलकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। अब देखना ये होगा कि दोनों नेता, आपस में मिलते हैं। क्या तेज प्रताप यादव, बीजेपी में शामिल होते हैं।
You may also like

बिहार: राहुल गांधी ने भागलपुर में रेशम बुनकरों से की मुलाकात

बिहार चुनाव के पहले चरण में पुनर्मतदान की सिफारिश नहीं: चुनाव आयोग

रात कोˈ सोने से पहले खा लें लहसुन की 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन﹒

बीएसएफ और आरपीएफ ने 30 लाख रुपए से ज्यादा सोने के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कोई कमी नहीं : पंकज कुमार सिंह




