आजकल लोग अपने स्मार्टफोन से इतना चिपके रहते हैं कि घंटों स्क्रॉल करते रहते हैं। लोग इस आदत छोड़ने के लिए कई तरह के प्रयास करते हैं, लेकिन जैसे ही फोन दिखता है, उनका हाथ खुद-ब-खुद उस तक पहुंच जाता है और अनलॉक कर डेटा है। लेकिन अब एक ऐसा कवर आया है, जो आपकी फोन की आदत को छुड़वा देगा। आप सोचेंगे कि कवर तो मोबाइल को प्रोटेक्शन देने के लिए होता है। फिर यह फों चलाने की आदत को कैसे छुड़वा सकता है? सवाल वाजिब है, लेकिन किकस्टार्टर नाम की एक वेबसाइट पर 6 पाउंड फोन केस नाम का प्रोजेक्ट शुरू हुआ है। यह फोन कवर इतना भारी है कि इसे पकड़कर फोन इस्तेमाल करना अपने आप में एक कसरत है। यह केस स्टेनलेस स्टील से बना है और इसका वजन करीब 2.7 किलोग्राम है।
कवर का वजन 2.7 किलोग्राम हैइंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि मैटर न्यूरोसाइंस नाम की कंपनी ने इस कवर को बनाया है। उनका कहना है कि यह कवर खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अपनी स्मार्टफोन की लत छुड़ाना चाहते हैं। आजकल के फोन, जैसे iPhone 17 Pro Max, Galaxy S25 Ultra और Pixel 10 Pro XL, पहले से ही 200 ग्राम से ज्यादा भारी हैं। फिर भी लोग इनका इस्तेमाल घंटों करते हैं। अब कंपनी के इस कवस का वजन इतना ज्यादा है कि इसे पकड़ने से हाथ और बाजू थक जाते हैं, जिससे लोग फोन को जल्दी नीचे रख देते हैं। यह केस स्टेनलेस स्टील से बना है और इसका वजन करीब 2.7 किलोग्राम है।
कैसे काम करता है यह कवर? 6 पाउंड फोन केस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह पकड़ने में कठिन हो। इसे कैरी करते टाइम असुविधा हो, ताकि लोग फोन का इस्तेमाल ही कम कर दें। यह इतना बड़ा है कि जेब में नहीं आता, इसलिए इसे बैग में रखना पड़ता है या टेबल पर छोड़ना पड़ता है। इसे लगाना और निकालना भी आसान नहीं है। कवर दो हिस्सों में आता है, जिन्हें एक खास चाबी से जोड़ा जाता है। यह iPhone 13 से लेकर iPhone 17 के सभी मॉडल्स (रेगुलर, प्रो और प्रो मैक्स) के साथ काम करता है।
इतनी है कवर की कीमतकिकस्टार्टर पर इस प्रोजेक्ट को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। अब तक 90 लोग इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट दे चुके हैं और 14,000 डॉलर से ज्यादा राशि जुटाई जा चुकी है, जबकि टारगेट 75,000 डॉलर का है। इस कवर की कीमत करीब 209.15 डॉलर यानी लगभग 18,355 रुपये है। कंपनी का कहना है कि वे इसे बिना मुनाफे के बेच रहे हैं।
कवर का वजन 2.7 किलोग्राम हैइंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि मैटर न्यूरोसाइंस नाम की कंपनी ने इस कवर को बनाया है। उनका कहना है कि यह कवर खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अपनी स्मार्टफोन की लत छुड़ाना चाहते हैं। आजकल के फोन, जैसे iPhone 17 Pro Max, Galaxy S25 Ultra और Pixel 10 Pro XL, पहले से ही 200 ग्राम से ज्यादा भारी हैं। फिर भी लोग इनका इस्तेमाल घंटों करते हैं। अब कंपनी के इस कवस का वजन इतना ज्यादा है कि इसे पकड़ने से हाथ और बाजू थक जाते हैं, जिससे लोग फोन को जल्दी नीचे रख देते हैं। यह केस स्टेनलेस स्टील से बना है और इसका वजन करीब 2.7 किलोग्राम है।
कैसे काम करता है यह कवर? 6 पाउंड फोन केस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह पकड़ने में कठिन हो। इसे कैरी करते टाइम असुविधा हो, ताकि लोग फोन का इस्तेमाल ही कम कर दें। यह इतना बड़ा है कि जेब में नहीं आता, इसलिए इसे बैग में रखना पड़ता है या टेबल पर छोड़ना पड़ता है। इसे लगाना और निकालना भी आसान नहीं है। कवर दो हिस्सों में आता है, जिन्हें एक खास चाबी से जोड़ा जाता है। यह iPhone 13 से लेकर iPhone 17 के सभी मॉडल्स (रेगुलर, प्रो और प्रो मैक्स) के साथ काम करता है।
इतनी है कवर की कीमतकिकस्टार्टर पर इस प्रोजेक्ट को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। अब तक 90 लोग इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट दे चुके हैं और 14,000 डॉलर से ज्यादा राशि जुटाई जा चुकी है, जबकि टारगेट 75,000 डॉलर का है। इस कवर की कीमत करीब 209.15 डॉलर यानी लगभग 18,355 रुपये है। कंपनी का कहना है कि वे इसे बिना मुनाफे के बेच रहे हैं।
You may also like

बिहार चुनाव को लेकर ECI ने जारी किया नया आदेश, इस तारीख तक एग्जिट पोल दिखाने पर प्रतिबंध

भारत ग्लोबल कंज्यूमर कंपनियों के लिए मजबूत प्रदर्शन करने वाले बाजार के रूप में उभरा

Bihar Election 2025: उनके पास 56 इंच की जीभ, हमारे पास 56 इंच का.. मनोज तिवारी ने ऐसा क्यों कहा, जानें

शादी के शोर में दब गई प्रेमी की चीखें गला दबाया` फिर कार में जला दी लाश

भाईदूज के दिन बुजुर्ग की रास्ते में घेरकर हत्या, सगी बहन ने ही क्यों रची मर्डर की साजिश? 5 गिरफ्तार




