पटना: बीजेपी बिहार में हमेशा कहती रही है कि वह राज्य में विकास के दम पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने कभी यह नहीं कहा कि एनडीए के घटक जेडीयू के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से चुनाव पूर्व बांटी गईं मुफ्त की रेवड़ियां एनडीए को फिर से सत्तासीन करने में मददगार होंगी। लेकिन एनडीए की घटक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बार-बार कह रहे हैं कि बिहार में महिलाओं को 10-10 हजार दिए जाने के कारण एनडीए जीतने वाला है।
रामदास आठवले ने शनिवार को भुवनेश्वर में बिहार के चुनाव में पहले चरण में अच्छे मतदान पर कहा कि, "मतदान बहुत ज्यादा होने का कारण यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए एक बहुत बड़ा पैकेज दिया था, बिहार के विकास के लिए बहुत पैसा दिया गया है। नीतीश कुमार जो 20 वर्षों से वहां के मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने वहां के विकास के लिए बहुत अच्छे कदम उठाए हैं। महिलाओं को उन्होंने 10 हजार रुपये का पैकेज दे दिया है। बहुत विकास हो रहा है, इसीलिए लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है और इसका फायदा एनडीए को होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए को 150-160 सीटें मिल सकती हैं। हमें विश्वास है कि नीतीश कुमार वहां मुख्यमंत्री बनेंगे।"
विपक्ष ने सरकार के कदम पर उठाया सवालविपक्षी दल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल बीजेपी और जेडीयू पर चुनाव से चंद दिन पहले महिलाओं के खातों में पैसा जमा करने पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने इसे वोटों को खरीद बताया है। विपक्षी दलों ने कहा है कि वोटों के लिए यह खुले आम रिश्वत दी गई है। प्रियंका गांधी ने 3 नवंबर को लखीसराय में कहा था कि चुनाव से महज एक सप्ताह पहले महिलाओं को 10-10 हजार रुपये दिया गया। ये लोग बीस वर्ष से कहां थे। यह राजनीतिक घूस है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर महिलाओं को रिश्वत देकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था।
बिहार में महिलाओं को स्वरोजगार योजना के तहत राशि दिए जाने पर बीजेपी या जेडीयू संभलकर बोल रहे हैं। उनकी ओर से किसी चुनावी सभा में इस बारे में साफ कुछ भी नहीं कहा जा रहा है। लेकिन एनडीए के ही सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, महाराष्ट्र के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले मतदान अधिक होने का कारण एनडीए की ओर से महिलाओं को पैसे देना बता रहे हैं। वे एनडीए के जीत की उम्मीद भी इसी आधार पर जता रहे हैं।
महिलाओं को पैसे देने का फैसला अच्छा बतायाबिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद 7 नवंबर को भी रामदास आठवले ने कहा था कि महिलाओं को 10,000 रुपये देने का फैसला बहुत अच्छा रहा। इसी वजह से महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट डाला। उन्होंने यह भी कहा था कि एनडीए बिहार में बड़ी जीत हासिल करेगा और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। आठवले ने कहा था कि महिलाओं को 10,000 रुपये देने की सरकार की योजना बहुत सफल रही। इसी योजना की वजह से महिलाओं ने बड़ी संख्या में वोट डालकर अपनी खुशी जाहिर की।
बिहार में पहले चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ, जो बिहार के चुनावी इतिहास में सबसे अधिक है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। कुल 3,75,13,302 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 1,98,35,325 पुरुष, 1,76,77,219 महिलाएं और 758 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल थे।
रामदास आठवले ने शनिवार को भुवनेश्वर में बिहार के चुनाव में पहले चरण में अच्छे मतदान पर कहा कि, "मतदान बहुत ज्यादा होने का कारण यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए एक बहुत बड़ा पैकेज दिया था, बिहार के विकास के लिए बहुत पैसा दिया गया है। नीतीश कुमार जो 20 वर्षों से वहां के मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने वहां के विकास के लिए बहुत अच्छे कदम उठाए हैं। महिलाओं को उन्होंने 10 हजार रुपये का पैकेज दे दिया है। बहुत विकास हो रहा है, इसीलिए लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है और इसका फायदा एनडीए को होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए को 150-160 सीटें मिल सकती हैं। हमें विश्वास है कि नीतीश कुमार वहां मुख्यमंत्री बनेंगे।"
#WATCH | भुवनेश्वर: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बिहार चुनाव पर कहा, "मतदान बहुत ज्यादा होने का कारण यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए एक बहुत बड़ा पैकेज दिया था, बिहार के विकास के लिए बहुत पैसा दिया गया है, नीतीश कुमार जो 20 वर्षों से वहां के मुख्यमंत्री हैं,… pic.twitter.com/q5Uhz3WsZ9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2025
विपक्ष ने सरकार के कदम पर उठाया सवालविपक्षी दल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल बीजेपी और जेडीयू पर चुनाव से चंद दिन पहले महिलाओं के खातों में पैसा जमा करने पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने इसे वोटों को खरीद बताया है। विपक्षी दलों ने कहा है कि वोटों के लिए यह खुले आम रिश्वत दी गई है। प्रियंका गांधी ने 3 नवंबर को लखीसराय में कहा था कि चुनाव से महज एक सप्ताह पहले महिलाओं को 10-10 हजार रुपये दिया गया। ये लोग बीस वर्ष से कहां थे। यह राजनीतिक घूस है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर महिलाओं को रिश्वत देकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था।
बिहार में महिलाओं को स्वरोजगार योजना के तहत राशि दिए जाने पर बीजेपी या जेडीयू संभलकर बोल रहे हैं। उनकी ओर से किसी चुनावी सभा में इस बारे में साफ कुछ भी नहीं कहा जा रहा है। लेकिन एनडीए के ही सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, महाराष्ट्र के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले मतदान अधिक होने का कारण एनडीए की ओर से महिलाओं को पैसे देना बता रहे हैं। वे एनडीए के जीत की उम्मीद भी इसी आधार पर जता रहे हैं।
महिलाओं को पैसे देने का फैसला अच्छा बतायाबिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद 7 नवंबर को भी रामदास आठवले ने कहा था कि महिलाओं को 10,000 रुपये देने का फैसला बहुत अच्छा रहा। इसी वजह से महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट डाला। उन्होंने यह भी कहा था कि एनडीए बिहार में बड़ी जीत हासिल करेगा और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। आठवले ने कहा था कि महिलाओं को 10,000 रुपये देने की सरकार की योजना बहुत सफल रही। इसी योजना की वजह से महिलाओं ने बड़ी संख्या में वोट डालकर अपनी खुशी जाहिर की।
बिहार में पहले चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ, जो बिहार के चुनावी इतिहास में सबसे अधिक है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। कुल 3,75,13,302 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 1,98,35,325 पुरुष, 1,76,77,219 महिलाएं और 758 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल थे।
You may also like

गजब की सेटिंग! शाम में रवि किशन के कान में तेज प्रताप ने ऐसा क्या कहा कि देर रात मिल गई Y प्लस सिक्योरिटी?

नौ साल से फरार इनामी गौ-तस्कर सिराज मुठभेड़ में गिरफ्तार

अनाथ तीन नाबालिग भाई बहनों की जिम्मेदारी का मसलिया थाना प्रभारी ने उठाया बीड़ा

सिवनीः मुख्यमंत्री लाड़ली बहना हितलाभ वितरण कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में

मुरादाबाद में किसान की हत्या: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रची साजिश




