Next Story
Newszop

घुटनों पर बांग्लादेश, भारत के आगे तेवर पड़े ढीले… इंटरनेशनल मैच छोड़कर आईपीएल खेलने आएगा खिलाड़ी

Send Push
नई दिल्ली: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने का रास्ता साफ हो गया है। मुस्तफिजुर को लेकर पहले कहा जा रहा था कि वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ नहीं जुड़ेंगे, क्योंकि उन्हें यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना था, लेकिन अब उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एनओसी मिल गया है। मुस्तफिजुर को दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर मैकगर्क की जगह साइन किया है।मैकगर्क भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण वापस लौट गए हैं और निजी कारणों का हवाला देते हुए वापस आने से मना कर दिया है। यही कारण है कि दिल्ली की टीम ने मुस्तफिजुर को अपने साथ जोड़ा है। उम्मीद है कि मुस्तफिजुर रहमान 18 मई को टीम से जुड़ जाएंगे। बीसीबी की तरफ से यूएई के खिलाफ 17 मई को होने वाले मैच के बाद रिलीज करने की संभावना है। बीसीबी ने कर दी आधिकारिक घोषणामुस्तफिजुर रहमान को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, 'नेशनल टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भारत में चल रहे आईपीएल 2025 में भाग लेने के लिए 18-24 मई 2025 तक अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी दे दिया है। मुस्तफिजुर 17 मई 2025 को शारजाह में यूएई के खिलाफ बांग्लादेश के पहले टी20 मैच के लिए उपलब्ध हैं।' बता दें कि आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब बचे हुए सभी मैच अहम हो गए हैं। मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज भी अब वापस नहीं आ रहे हैं। ऐसे में मुस्तफिजुर रहमान के दिल्ली कैपिटल्स में आने से बॉलिंग स्ट्रेंथ को मजबूती मिलेगी। मुस्तफिजुर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 6 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में अभी तक कुल 11 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसके 13 पॉइंट्स है। ऐसे में बचे हुए तीन मैचों में टीम जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now