Next Story
Newszop

TGIKS: जान्हवी कपूर ने बताया 3 बच्चों के चाहत की वजह, बोलीं- मिर्ची खाने वाला इंसान ही कर सकता है इम्प्रेस

Send Push
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की स्टार फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। इस मूवी ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर इसे फायदा मिल सकता है और इसका आंकड़ा डबल डिजिट्स में बढ़ सकता है। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बताया है कि वह तीन बच्चे क्यों चाहती हैं।



जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे। यहां दोनों ने बेबाकी से अपनी बातें रखीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बच्चे करने की इच्छा भी जताई। जब कपिल ने उनसे पूछा कि वह कितने बच्चे चाहती हैं, तो जान्हवी ने झट से जवाब दिया, 'तीन।' इसके पीछे की वजह भी बताई। कहा, 'तीन, पहले तो मेरे लिए लकी नंबर है। और दूसरी बात यह है कि लड़ाई झगड़े हमेशा दो लोगों के बीच होते हैं। ऐसे हालातों में मुझे एक का सपोर्ट जरूरी होता है। तो मैंने बहुत सोच-समझकर ये प्लानिंग की है।'



जान्हवी कपूर क्यों चाहती हैं 3 बच्चे?

जान्हवी ने तर्क दिया कि अगर दो भाई-बहन के बीच झगड़ा हुआ तो तीसरा उसे सुलझाएगा। और ये सुनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा हंसी से लोटपोट हो गए। इसके बाद कपिल ने जान्हवी से पूछा कि उन्हें इम्प्रेस कैसे किया जा सकता है तो एक्ट्रेस ने कहा, 'खाने पर आधारित है सर।' तो सिद्धार्थ ने झट से कहा, 'उनको बावर्ची चाहिए।'



जान्हवी कपूर को कैसा पार्टनर चाहिए?

जान्हवी कपूर ने कहा कि लोग अगर उतने मजे से भोजन नहीं करते, जितना वो करती हैं तो वह निराश हो जाती हैं। और खासकर मसालेदार भोजन, जो उन्हें बहुत पसंद है, 'अगर वो तीखा सहन नहीं कर पाता है तो मैं बहुत निराश हो जाती हूं। उसे पता होना चाहिए कि कैसे खाना पकाना है। उसे खाना खाना अच्छा लगना चाहिए।' इस दौरान उन्होंने उन आदमियों की नकल भी उतारी, जो मिर्ची नहीं खा पाते। एक्ट्रेस ने कहा, 'खाने के साथ अगर हरा मिर्च साइड में नहीं रखा तो वो खाना ही क्या है।'

Loving Newspoint? Download the app now