लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सड़क हादसे में नेशनल एथलीट जूली यादव की मौत हो गई। वह हॉकी टीम की खिलाड़ी थीं और एलपीएस स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर के तौर पर कार्यरत थीं। घर पर फोन भूल जाने पर उसे लेने वापस लौटते समय एक सिलेंडर लदे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। यह घटना पारा थाना क्षेत्र के मौदा मोड़ के पास हुई। जूली को लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आज एलपीएस स्कूल में 8 ब्रांच की इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें जूली यादव इंचार्ज थीं। वह सुबह स्कूल पहुंचीं और जब उन्हें पता चला कि वह अपना फोन घर भूल आई हैं, तो वह उसे लेने के लिए अपनी बाइक से वापस लौट रही थीं। मृतका 23 वर्षीय जूली यादव के पिता अजय यादव किसान हैं और मां गुड्डी देवी गृहणी हैं। जूली का एक छोटा भाई अमन है जो पढ़ाई कर रहा है।
स्कूल के प्रिंसिपल राकेश सिंह के अनुसार, जूली इस चैंपियनशिप की इंचार्ज थीं और उनके साथ 4 अन्य शिक्षक भी इंचार्ज के तौर पर मौजूद थे। जूली होंडा शाइन बाइक चलाती थीं और रोज की तरह रविवार की सुबह भी स्कूल पहुंची थीं। उन्होंने इसी साल अप्रैल में स्कूल ज्वाइन किया था।
जूली की मौत की खबर से उनके घर में कोहराम मच गया। उनके पिता अजय यादव और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। जूली की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता बोले होनहार बिटिया छोड़ गई। पारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर वाहन और चालक की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक आज एलपीएस स्कूल में 8 ब्रांच की इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें जूली यादव इंचार्ज थीं। वह सुबह स्कूल पहुंचीं और जब उन्हें पता चला कि वह अपना फोन घर भूल आई हैं, तो वह उसे लेने के लिए अपनी बाइक से वापस लौट रही थीं। मृतका 23 वर्षीय जूली यादव के पिता अजय यादव किसान हैं और मां गुड्डी देवी गृहणी हैं। जूली का एक छोटा भाई अमन है जो पढ़ाई कर रहा है।
स्कूल के प्रिंसिपल राकेश सिंह के अनुसार, जूली इस चैंपियनशिप की इंचार्ज थीं और उनके साथ 4 अन्य शिक्षक भी इंचार्ज के तौर पर मौजूद थे। जूली होंडा शाइन बाइक चलाती थीं और रोज की तरह रविवार की सुबह भी स्कूल पहुंची थीं। उन्होंने इसी साल अप्रैल में स्कूल ज्वाइन किया था।
जूली की मौत की खबर से उनके घर में कोहराम मच गया। उनके पिता अजय यादव और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। जूली की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता बोले होनहार बिटिया छोड़ गई। पारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर वाहन और चालक की तलाश में जुटी है।
You may also like

दिल्ली से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने नेशनल साइबर सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन काउंसिल के गठन का प्रस्ताव रखा

12 नवंबर को होगा Audi F1 का मेगा रिवील; टीजर ने बढ़ाई रोमांच

दिल्ली में प्रदूषण के ख़िलाफ़ इंडिया गेट पर प्रदर्शन, कई लोगों को हिरासत में लिया गया

जसप्रीत बुमराह सबसे अहम गेंदबाज नहीं हैं... टी20 विश्व कप से पहले बड़ा बयान, जिसने मचाया हलचल

चुनावी प्रचार पर लगा विराम, दूसरे चरण को वोटिंग आज




