Next Story
Newszop

बिहार चुनाव से पहले बीजेपी की 'वाशिंग मशीन' चालू, खूंखार, कुख्यात, बाहुबलियों को 'मिस्टर क्लीन' बनाने का प्रोसेस शुरू!

Send Push
लखीसराय/पटना: लीजिए बिहार में चुनावी मौसम क्या आया, बीजेपी का वाशिंग मशीन सक्रिय हो गया। अपराध की दुनिया के एक से बढ़कर एक नामवर बीजेपी के वाशिंग मशीन में धुलने को तैयार बैठे हैं। कुछ ने तो ज्वाइन कर लिया है, मगर कुछ इस फिराक में लगे हुए हैं। जानते हैं ऐसे नामवर अपराधी कौन हैं, जो बीजेपी की वाशिंग मशीन में धुल चुके हैं या धुलने को तैयार बैठे हैं।



लखीसराय का आतंक

हाल ही में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इशारों-इशारों में लखीसराय का जिसे आतंक कहा वो बीजेपी में शामिल होने को तैयार बैठे हैं। जी हां! मैं बात कर रहा हूं लखीसराय के वर्तमान राजद विधायक प्रहलाद यादव की। ये वही प्रहलाद यादव हैं जो शक्ति परीक्षण के दौरान राजद छोड़ कर एनडीए सरकार के समर्थन में आए थे।



इनको लाने का प्रयास उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया था। राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह है कि उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रहलाद यादव को बीजेपी में लाने का वादा किया और सूर्यगढ़ा विधान सभा से टिकट दिलाने का भी। पर लखीसराय में ललन सिंह बनाम विजय कुमार सिन्हा की लड़ाई के बीच प्रहलाद यादव फंस चुके हैं। अब देखना है कि क्या प्रहलाद यादव के साथ रहने वाले विजय कुमार सिन्हा अपने मुहिम में कब कामयाब होते हैं।



नवादा के विधायक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी के दौरे पर राजद के दो-दो विधायकों को अपने मंच पर खड़ाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जबरदस्त झटका दिया है। गयाजी में राजद के दो विधायक पीएम मोदी के मंच पर दिखे। ये थे राजद विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाश वीर। राजद विधायक विभा देवी नामचीन बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं। राजबल्लभ यादव रेप केस में सजायाफ्ता रहे हैं। हाल ही में हाई कोर्ट से बरी हुए हैं। चर्चा है कि जल्द ही विभा देवी बीजेपी की सदस्यता ले सकती हैं। बताया जा रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद बाहुबली राजबल्लभ यादव अपने लिए सुरक्षित राजनीतिक राह बनाने की फिराक में हैं।



तरारी के पूर्व विधायक

उपचुनाव के समय अगस्त 2024 में बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इन्हें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इनके साथ सुनील पांडे के बेटे संदीप पांडे ने भी पार्टी की सदस्यता ली। हालांकि सुनील पांडे को बीजेपी की सदस्यता दिलाने की मूल वजह थी तरारी विधानसभा के लिए उम्मीदवार पाना। सुनील पांडे ने अपने बेटे संदीप पांडे को उम्मीदवार बनाया और जीतकर बीजेपी विधायकों की संख्या भी बढ़ा दी।

Loving Newspoint? Download the app now