अगली ख़बर
Newszop

जबलपुर से लौट रहे व्यक्ति के लिए भगवान बनी ऐपल वॉच, मौत के मुंह में जाने से बचाया, पढ़ें दिलचस्प मामला

Send Push
क्या आपने कभी सोचा है कि स्मार्टवॉच आपकी जान बचा सकती है। एक 26 साल के व्यक्ति साहिल ने Apple Watch Series 9 की मदद से अपनी जान बचाई है। बता दें कि साहिल मध्य प्रदेश के नैनपुर के एक चावल व्यापारी हैं। बुधवार को वे जबलपुर से एक मीटिंग करके घर लौटने वाले थे। इससे पहले ही उन्हें एक गंभीर समस्या हुई, जिसके कारण वे ट्रेन पकड़ने की जगह हॉस्पिटल चले गए। ऐपल वॉच ने उन्हें बताया कि उनकी हार्ट रेट असामान्य है। स्मार्टवॉच से मिले अलर्ट के बाद उन्होंने ट्रेन पकड़ने के बजाय डॉक्टर के पास जाना जरूरी समझा और उनके इस फैसले ने उनकी जान बचा ली। डॉक्टर के पास पहुंचकर पता चला कि उनका ब्लड प्रेशर 180/120 था और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि अगर वह इतनी गंभीर स्थिति में यात्रा करते तो उन्हें स्ट्रोक या ब्रेन हेमरेज हो सकता था। स्मार्टवॉच उनके लिए भगवान बनी और उन्हें मौत के मुंह में जाने से बचाया। इस घटना के बाद साहिल ने दूसरों को भी स्मार्टवॉच खरीदने की सलाह दी।


स्मार्टवॉच ने हाई हार्ट रेट का दिया अलर्टआपकी जानकारी के लिए बता दें कि IndianExpress की रिपोर्ट के अनुसार, साहिल जबलपुर एक मीटिंग के लिए गए थे। मीटिंग करने के बाद वे फिल्म देखने चले गए। फिल्म लगभग खत्म होने वाली थी तभी शाम करीब 5 बजे उनकी AppleWatch ने उन्हें अलर्ट किया। वॉच ने बताया कि वह कुछ देर से एक्टिव नहीं थे, लेकिन उनकी हार्ट रेट पिछले 10-15 मिनट से 150 से ऊपर बनी हुई है। साहिल को यह देखकर थोड़ी चिंता हुई, क्योंकि वह एयर कंडीशनर वाले सिनेमा हॉल में बैठे थे और कहीं चल-फिर भी नहीं रहे थे।

साहिल ने बताया कि वे आराम से फिल्म देख रहे थे, फिर भी उनकी हार्टबीट इतनी ज्यादा थी। इसी असामान्य स्थिति को देखते हुए उन्होंने ट्रेन पकड़ने का अपना फैसला बदल दिया और वे पहले डॉक्टर के पास गए। उन्होंने अपनी वॉच से ईसीजी (ECG) भी लिया। हालांकि, वह उन्हें समझ नहीं आया।


ब्लड प्रेशर था 180/120डॉक्टर ने उस ईसीजी को देखकर कहा कि इसमें कुछ खास नहीं दिख रहा है, लेकिन फिर भी वहां एक ईसीजी करवाना जरूरी है। इसके बाद डॉक्टर ने साहिल से उनका ब्लड प्रेशर चेक कराने को कहा, क्योंकि वॉच में ब्लड प्रेशर मापने की सुविधा नहीं होती। जब डॉक्टर ने उनका ब्लड प्रेशर मापा, तो वह 180/120 था। ब्लड प्रेशर के साथ-साथ साहिल की पल्स रेट भी बहुत ज्यादा थी। डॉक्टर ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनका ट्रॉपोनीन टेस्ट किया गया, जिसके नतीजे सामान्य आए।

डॉक्टर ने साहिल को बोला कि अगर वे इस हालत में यात्रा करते तो खतरा होता। डॉक्टर की इन बातों ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उन्होंने सीधे Apple के CEO टिम कुक को ईमेल लिखा। रिपोर्ट के अनुसार, जब साहिल से पूछा गया कि क्या उन्हें वाकई लगता है कि उनकी Apple Watch ने उनकी जान बचाई, तो साहिल ने कहा कि Apple Watch ने सचमुच मेरी जान बचाई। अगल वॉच उन्हें अलर्ट ना देती तो उनका ध्यान उस तरफ जाता ही नहीं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें