मुंबई: इस साल सितंबर महीने में ही त्योहारी मौसम (Festival Season) की शुरुआत हो गई थी। गणपति उत्सव से शुरू हुआ त्योहारी मौसम दुर्गा पूजा (Durga Puja) आते-आते जोर पकड़ लिया। इसी महीने 22 तारीख से अधिकतर कंज्यूमर गुड्स पर भी जीएसटी की दरों (GST Rates) में काफी कटौती हुई। इस वजह से सितंबर के महीने में क्रेडिट कार्ड से खर्च (Credit Card Spending) के भी नए रेकॉर्ड बने। यही नहीं, इस महीने नए क्रेडिट कार्ड भी रेकॉर्ड संख्या में बने। माना जा रहा है कि 22 सितंबर से जीएसटी में भारी कटौती से लोग ज्यादा खर्च करने को प्रोत्साहित हुए।
दो लाख करोड़ का आंकड़ा पार
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते सितंबर महीने के दौरान क्रेडिट कार्ड से कुल खर्च 2.16 लाख करोड़ रुपये से ऊपर चला गया। यह पिछले साल के सितंबर की तुलना में 22% ज्यादा है। वहीं, पिछले महीने यानी अगस्त की तुलना में यह 13% बढ़ा है। पिछले साल सितंबर में क्रेडिट कार्ड से 1.77 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
सबसे ज्यादा खर्च कहां?
इस साल सितंबर में क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्यादा खर्च या स्पेंडिंग ऑनलाइन शॉपिंग यानी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर हुआ। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक यह 1.44 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा रहा है। पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) मशीनों से 72,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का पेमेंट हुआ है।
क्यों बढ़ रहा है क्रेडिट कार्ड से खर्चपैसाबाजार के सीईओ संतोष अग्रवाल ने हमारे सहयोगी ईटी से बातचीत में बताया, "त्यौहारों के दौरान क्रेडिट कार्ड से बड़े सामानों की खरीदारी में बढ़ोतरी दिखाती है कि लोग अब वैल्यू और सुविधा को ज्यादा महत्व दे रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "ग्राहक अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर कर रहे हैं। वे बड़े सामानों की खरीदारी को त्यौहारों के ऑफर्स और कार्ड के खास रिवॉर्ड्स के साथ जोड़ रहे हैं।"
11 लाख बने नए कार्डइसी सितंबर महीने के दौरान करीब 11 लाख नए क्रेडिट कार्ड जुड़े हैं। इससे देश में कुल क्रेडिट कार्डों की संख्या बढ़कर 113.3 मिलियन हो गई है। पिछले साल सितंबर में 7 लाख से भी कम नए कार्ड जुड़े थे। इस साल सितंबर में सबसे ज्यादा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 2.58 लाख नए कार्डधारकों को जोड़ा। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 1.92 लाख और एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने 1.73 कार्डधारकों को जोड़ा। चौथे स्थान पर एक्सिस बैंक (Axis Bank) रहा जिसने 1.06 लाख कार्डधारकों को जोड़ा। इन्हीं चारों बैंकों ने 7.31 लाख नए कार्ड जोड़े।
दो लाख करोड़ का आंकड़ा पार
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते सितंबर महीने के दौरान क्रेडिट कार्ड से कुल खर्च 2.16 लाख करोड़ रुपये से ऊपर चला गया। यह पिछले साल के सितंबर की तुलना में 22% ज्यादा है। वहीं, पिछले महीने यानी अगस्त की तुलना में यह 13% बढ़ा है। पिछले साल सितंबर में क्रेडिट कार्ड से 1.77 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
सबसे ज्यादा खर्च कहां?
इस साल सितंबर में क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्यादा खर्च या स्पेंडिंग ऑनलाइन शॉपिंग यानी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर हुआ। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक यह 1.44 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा रहा है। पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) मशीनों से 72,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का पेमेंट हुआ है।
क्यों बढ़ रहा है क्रेडिट कार्ड से खर्चपैसाबाजार के सीईओ संतोष अग्रवाल ने हमारे सहयोगी ईटी से बातचीत में बताया, "त्यौहारों के दौरान क्रेडिट कार्ड से बड़े सामानों की खरीदारी में बढ़ोतरी दिखाती है कि लोग अब वैल्यू और सुविधा को ज्यादा महत्व दे रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "ग्राहक अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर कर रहे हैं। वे बड़े सामानों की खरीदारी को त्यौहारों के ऑफर्स और कार्ड के खास रिवॉर्ड्स के साथ जोड़ रहे हैं।"
11 लाख बने नए कार्डइसी सितंबर महीने के दौरान करीब 11 लाख नए क्रेडिट कार्ड जुड़े हैं। इससे देश में कुल क्रेडिट कार्डों की संख्या बढ़कर 113.3 मिलियन हो गई है। पिछले साल सितंबर में 7 लाख से भी कम नए कार्ड जुड़े थे। इस साल सितंबर में सबसे ज्यादा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 2.58 लाख नए कार्डधारकों को जोड़ा। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 1.92 लाख और एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने 1.73 कार्डधारकों को जोड़ा। चौथे स्थान पर एक्सिस बैंक (Axis Bank) रहा जिसने 1.06 लाख कार्डधारकों को जोड़ा। इन्हीं चारों बैंकों ने 7.31 लाख नए कार्ड जोड़े।
You may also like

Trump Directs Nuclear Weapons Testing: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के परमाणु हथियारों का फिर परीक्षण शुरू करने का दिया आदेश, क्या फिर लौटेगा शीतयुद्ध का दौर!

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: सीकर में हुआ सम्मेलन, सांसद घनश्याम तिवाड़ी बोले — “देश को हर क्षेत्र में सेल्फ डिपेंड बनाना हमारा लक्ष्य”

टोल प्लाजा कर्मियों से मारपीट का आरोपी रावण गिरफ्तार, महिला के कपड़े पहनकर पुलिस से छिप रहा था

रेगिस्तान में जीवन की नई दस्तक — जैसलमेर के देगराय ओरण में दिखे दुर्लभ 'ग्रेट कॉर्मोरेंट' पक्षी

मोहनगढ़ डबल मर्डर केस का मास्टरमाइंड पकड़ा गया, बोला – “घिनौना पाप हो गया, परिवार बर्बाद हो गया”




