मलाइका अरोड़ा के 23 अक्टूबर को मनाए बर्थडे के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी उम्र को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। हर कोई जानना चाह रहा है कि मलाइका की उम्र अभी कितनी है? यह चर्चा एक्ट्रेस के 2019 के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद शुरू हुई। इस कन्फ्यूजन को अब मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने क्लियर किया है। उन्होंने बताया है कि मलाइका की उम्र कितनी है।
हाल ही मलाइका अरोड़ा ने अपना बर्थडे मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए तो लोगों का दिमाग चकरा गया। सभी लोग मलाइका का 50वां बर्थडे मना रहे थे। उनके केक पर 50 लिखा हुआ था। इसी बीच सोशल मीडिया पर 2019 के कुछ पुराने पोस्ट सामने आए, जिनमें दावा किया गया कि मलाइका ने तब अपना 46वां बर्थडे मनाया था। उस हिसाब से देखा जाए, तो अब 2025 में मलाइका का 52वां बर्थडे होना चाहिए।
अमृता अरोड़ा ने बताई मलाइका की असली उम्र, शेयर किया पोस्ट
इन अटकलों को अब अमृता अरोड़ा ने विराम लगाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा और साथ में बताया कि मलाइका की उम्र कितनी है। उन्होंने मलाइका के केक की तस्वीर शेयर की, जिस पर 50 लिखा हुआ था। साथ में अमृता ने लिखा, '50 साल की उम्र के इतने सालों के लिए। आखिरकार तुम 50 साल की हो गई, मेरी प्यारी बहन।'
अमृता ने दिखाई थी बर्थडे की झलक, मलाइका ने भी उम्र को लेकर शेयर किया यह पोस्ट
इस तरह अमृता ने कन्फर्म कर दिया कि मलाइका की उम्र 50 साल है। मलाइका का बर्थडे गोवा में मनाया गया था। इसका एक वीडियो अमृता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें मलाइका एक दोस्त के साथ 'छैयां छैयां' गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं। वहीं, मलाइका ने भी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर कीं। साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें किसी ने लिखा था, 'इतने साल तक 53 साल की रहने के बाद आखिरकार तुम 50 साल की हो गईं।'
'थामा' में आइटम सॉन्ग में नजर आईं मलाइका
मलाइका के करियर की बात करें, तो वह एक्टिंग से तो कई साल से दूर हैं, पर रियलिटी शोज जज करती हैं। इसके अलावा वह हाल ही 'थामा' में एक आइटम सॉन्ग में नजर आईं, जो खूब वायरल हो रहा है।
हाल ही मलाइका अरोड़ा ने अपना बर्थडे मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए तो लोगों का दिमाग चकरा गया। सभी लोग मलाइका का 50वां बर्थडे मना रहे थे। उनके केक पर 50 लिखा हुआ था। इसी बीच सोशल मीडिया पर 2019 के कुछ पुराने पोस्ट सामने आए, जिनमें दावा किया गया कि मलाइका ने तब अपना 46वां बर्थडे मनाया था। उस हिसाब से देखा जाए, तो अब 2025 में मलाइका का 52वां बर्थडे होना चाहिए।
अमृता अरोड़ा ने बताई मलाइका की असली उम्र, शेयर किया पोस्ट
इन अटकलों को अब अमृता अरोड़ा ने विराम लगाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा और साथ में बताया कि मलाइका की उम्र कितनी है। उन्होंने मलाइका के केक की तस्वीर शेयर की, जिस पर 50 लिखा हुआ था। साथ में अमृता ने लिखा, '50 साल की उम्र के इतने सालों के लिए। आखिरकार तुम 50 साल की हो गई, मेरी प्यारी बहन।'
अमृता ने दिखाई थी बर्थडे की झलक, मलाइका ने भी उम्र को लेकर शेयर किया यह पोस्ट
इस तरह अमृता ने कन्फर्म कर दिया कि मलाइका की उम्र 50 साल है। मलाइका का बर्थडे गोवा में मनाया गया था। इसका एक वीडियो अमृता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें मलाइका एक दोस्त के साथ 'छैयां छैयां' गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं। वहीं, मलाइका ने भी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर कीं। साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें किसी ने लिखा था, 'इतने साल तक 53 साल की रहने के बाद आखिरकार तुम 50 साल की हो गईं।'
'थामा' में आइटम सॉन्ग में नजर आईं मलाइका
मलाइका के करियर की बात करें, तो वह एक्टिंग से तो कई साल से दूर हैं, पर रियलिटी शोज जज करती हैं। इसके अलावा वह हाल ही 'थामा' में एक आइटम सॉन्ग में नजर आईं, जो खूब वायरल हो रहा है।
You may also like

'बंगाल में ऐसा होता तो पहाड़ टूट जाता..., TMC ने महाराष्ट्र में डॉक्टर के रेप के बाद आत्महत्या पर BJP पर बोला हमला

कल का मौसम 26 अक्टूबर: बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, जान लीजिए दिल्ली-NCR, यूपी-बिहार का हाल

हाथ में पट्टी, पैर में प्लास्टर... महिला क्रिकेटरों से 'गंदी हरकत' करने वाले अकील की क्या ऐसी हुई ठुकाई कि अक्ल ठिकाने आई!

सीएम योगी ने हेलिकॉप्टर से देखा जेवर एयरपोर्ट, अधिकारियों को दिए निर्देश- 'उद्घाटन से पहले हर काम पूरा हो'

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का एक और World Record, ODI और T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने




