नई दिल्ली: रेड लाइन रूट पर मेट्रो सेवाएं शुक्रवार सुबह काफी प्रभावित रहीं। ऐसे में इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को सुबह-सुबह परेशानी का सामना करना पड़ा। टेक्निकल फॉल्ट की वजह से मेट्रो के परिचालन पर असर पड़ा। ऐसा बताया जा रहा कि मेट्रो के तार टूटने से संचालन प्रभावित हुआ। खास तौर से वेलकम और पीतमपुरा स्टेशन के बीच मेट्रो सर्विस में देरी हो रही। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने करीब 10 बजे रेड लाइन रूट को लेकर अहम अपडेट दिया। डीएमआरसी ने बताया कि सर्विस अब सामान्य हो गई है।   
   
रेड लाइन पर मेट्रो सेवा प्रभावित, दो घंटे बाद हुआ सामान्य
दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाले मेट्रो को लेकर शुक्रवार सुबह बड़ा अपडेट सामने आया। रेड लाइन रूट पर मेट्रो सेवा प्रभावित होने से लोगों को मुश्किल हुई। दिल्ली मेट्रो ने बताया कि रेड लाइन पर वेलकम और पीतमपुरा स्टेशन के बीच सेवाओं में देरी हुई। वहीं अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य तौर पर चल रही।
   
   
वेलकम, शाहदरा समेत कई मेट्रो स्टेशन पर रही भीड़
बताया जा रहा कि किसी तकनीकी खामी की वजह से रेड लाइन पर मेट्रो की सेवाएं प्रभावित हुई। रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन 40 मिनट से ज्यादा वक्त तक रूकी रही। वेलकम, शाहदरा समेत कई मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ मेट्रो का इंतजार करती नजर आई। मेट्रो के कर्मचारियों से यात्रियों ने पूछा कि आखिर तकनीकी खामी दूर होने में कितना समय लगेगा, लेकिन वो कुछ बताने में असमर्थ नजर आए।
   
   
मेटो रूट पर टेक्निकल फॉल्ट की अनाउंसमेंट, फिर हुआ सुधारमेट्रो के रेड लाइन पर सेवाए प्रभावित होने से ऑफिस जाने वालों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेड लाइन रूट पर मेट्रो की सेवा रिठाला से शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) मेट्रो स्टेशन तक जाती है। लगातार तकनीकी फॉल्ट का अनाउंसमेंट होती रही। हालांकि दिन में करीब दो बजे रूट पर परिचालन सामान्य हो गया। ये कोई पहली बार नहीं है, कुछ वक्त पहले ब्लू लाइन पर भी ऐसे ही टेक्निकल फॉल्ट का मामला सामने आया था।
  
रेड लाइन पर मेट्रो सेवा प्रभावित, दो घंटे बाद हुआ सामान्य
दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाले मेट्रो को लेकर शुक्रवार सुबह बड़ा अपडेट सामने आया। रेड लाइन रूट पर मेट्रो सेवा प्रभावित होने से लोगों को मुश्किल हुई। दिल्ली मेट्रो ने बताया कि रेड लाइन पर वेलकम और पीतमपुरा स्टेशन के बीच सेवाओं में देरी हुई। वहीं अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य तौर पर चल रही।
Red Line Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) October 31, 2025
Delay in services between Welcome and Pitampura station while Normal services on all other lines.
वेलकम, शाहदरा समेत कई मेट्रो स्टेशन पर रही भीड़
बताया जा रहा कि किसी तकनीकी खामी की वजह से रेड लाइन पर मेट्रो की सेवाएं प्रभावित हुई। रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन 40 मिनट से ज्यादा वक्त तक रूकी रही। वेलकम, शाहदरा समेत कई मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ मेट्रो का इंतजार करती नजर आई। मेट्रो के कर्मचारियों से यात्रियों ने पूछा कि आखिर तकनीकी खामी दूर होने में कितना समय लगेगा, लेकिन वो कुछ बताने में असमर्थ नजर आए।
Untitled Carousel
मेटो रूट पर टेक्निकल फॉल्ट की अनाउंसमेंट, फिर हुआ सुधारमेट्रो के रेड लाइन पर सेवाए प्रभावित होने से ऑफिस जाने वालों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेड लाइन रूट पर मेट्रो की सेवा रिठाला से शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) मेट्रो स्टेशन तक जाती है। लगातार तकनीकी फॉल्ट का अनाउंसमेंट होती रही। हालांकि दिन में करीब दो बजे रूट पर परिचालन सामान्य हो गया। ये कोई पहली बार नहीं है, कुछ वक्त पहले ब्लू लाइन पर भी ऐसे ही टेक्निकल फॉल्ट का मामला सामने आया था।
You may also like
 - दुलारचंद यादव मर्डर मामले पर क्या दो बाहुबली होंगे आमने-सामने? अनंत सिंह ने लिया था सूरजभान का नाम, जानें
 - धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती तो घबराए फैंस, 5 दिन से वहीं एडमिट हैं 'ही मैन', टीम ने बताया हाल
 - पंजाब: बीएसएफ जवानों ने सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को दबोचा, पूछताछ जारी
 - BAN vs WI 3rd T20: तंजीद हसन की जिम्मेदारी भरी 89 रन की पारी से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के सामने रखा 152 रन का लक्ष्य
 - राजस्थान : जयपुर सीजीएसटी अधिकारी पर सीबीआई का शिकंजा, 2.54 करोड़ डीए केस, पोर्श-जीप जब्त




