नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज यानी 16 अगस्त को खेला गया। दूसरे टी20 में तूफानी शतक ठोकने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में भी अपनी विध्वंसक बैटिंग से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस दौरान ब्रेविस ने एरोन हार्डी के ओवर में 26 रन बनाए। एक रन वाइड का आया, जिसके चलते पूरे ओवर में 27 रन बने। इस ओवर में ब्रेविस ने नो लुक छक्कों की हैट्रिक लगाई।
ब्रेविस ने लगाई नो लुक छक्कों की हैट्रिक
साउथ अफ्रीका की पारी का 10वां ओवर एरोन हार्डी डालने आए। उनके ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं गेंद पर ब्रेविस ने नो लुक सिक्स लगाए। पहला छक्का उन्होंने पुल शॉट लगाकर मारा। दूसरा सिक्स उन्होंने लॉन्ग ऑन के ऊपर से लगाया जबकि तीसरा लॉन्ग ऑफ के ऊपर से। इसके बाद अगली बॉल वाइड रही।
वहीं, ओवर की छठी बॉल पर ब्रेविस ने एक और छक्का लगाया और सिर्फ 22 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। हालांकि, 26 गेंद में 53 रन बनाकर डेवाल्ड ब्रेविस नाथन ऐलिस की गेंद पर आउट हो गए। ब्रेविस ने दूसरे टी20 में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका ने दिया 173 रन का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस के 53 रन के अलावा रासी वेन डर डुसेन ने भी 38 रन बनाए। वह अंत तक नाबाद रहे। ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नाथन ऐलिस रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड और एडम जम्पा को भी 2-2 विकेट मिले। बता दें कि सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है।
ब्रेविस ने लगाई नो लुक छक्कों की हैट्रिक
साउथ अफ्रीका की पारी का 10वां ओवर एरोन हार्डी डालने आए। उनके ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं गेंद पर ब्रेविस ने नो लुक सिक्स लगाए। पहला छक्का उन्होंने पुल शॉट लगाकर मारा। दूसरा सिक्स उन्होंने लॉन्ग ऑन के ऊपर से लगाया जबकि तीसरा लॉन्ग ऑफ के ऊपर से। इसके बाद अगली बॉल वाइड रही।
THREE NO-LOOK SIXES IN A ROW FROM DEWALD BREVIS!@BKTtires | #PlayoftheDay | #AUSvSA pic.twitter.com/2w1BpmQR8T
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 16, 2025
वहीं, ओवर की छठी बॉल पर ब्रेविस ने एक और छक्का लगाया और सिर्फ 22 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। हालांकि, 26 गेंद में 53 रन बनाकर डेवाल्ड ब्रेविस नाथन ऐलिस की गेंद पर आउट हो गए। ब्रेविस ने दूसरे टी20 में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका ने दिया 173 रन का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस के 53 रन के अलावा रासी वेन डर डुसेन ने भी 38 रन बनाए। वह अंत तक नाबाद रहे। ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नाथन ऐलिस रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड और एडम जम्पा को भी 2-2 विकेट मिले। बता दें कि सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है।
You may also like
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करेंˈ काले, बिना डाई और केमिकल
सरकार की इस खास स्कीम के तहत लड़कियों को मिलतेˈ हैं सीधे ₹36000 — जानिए पात्रता आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
रामानगर में फार्महाउस से मिलीं मानव खोपड़ियां और हड्डियां, पुलिस ने किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार
हिंदुओं का मक्का में प्रवेश क्यों वर्जित है?
छत्तीसगढ़ में तांत्रिक ने डबल पैसे के झांसे में ठगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार