Next Story
Newszop

'हमने पैसा नहीं सुकून चुना', सिंगापुर में नौकरी छोड़ भारत वापस लौटे कपल, पहाड़ों में बसाया अपना छोटा-सा जन्नत

Send Push
शहरों की भागदौड़ और फास्ट लाइफस्टाइल के बीच हम कमाने के लिए पहुंच तो जाते हैं, लेकिन यहां ढलना बहुत मुश्किल होता है। अपने देश या होमटाउन को छोड़कर किसी और देश या सिटी में काम करना आसान नहीं होता है। सादगी, हरियाली और सुकून के पल बार-बार याद आते हैं।



कई बार मन करता है कि सब कुछ छोड़कर बस अब घर लौट चलें। कुछ ऐसा ही एक कपल के साथ हुआ, जो सिंगापुर में रहता था, लेकिन उन्होंने विदेश में अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर भारत में वापस सादा जीवन जीने का मन बनाया और अब वो इससे बहुत खुश हैं।





सिंगापुर छोड़ भारत लौटे...एक कपल ने सिंगापुर में अपनी बढ़िया नौकरी छोड़कर भारत में सादा और शांत जीवन जीने का फैसला किया। उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि वे अब हरियाली, खेतों और पहाड़ियों के बीच बने अपने घर में शांत जीवन जी रहे हैं। बच्चे खुली जगहों में खेलते हैं और माहौल बहुत सुकूनभरा है।



यह वीडियो शर्मिला नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। शर्मिला ने बताया कि तीन साल पहले उन्होंने और उनके पति ने एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी और भारत लौट आए। उन्होंने भागदौड़ भरी जिंदगी की बजाय आजादी और सुकून को चुना।



'जिंदगी को अहमियत देंगे'पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'ये कोई परफेक्ट प्लान नहीं था। बस एक शांत फैसला था कि काम से ज्यादा जिंदगी को अहमियत देंगे।' शर्मिला ने बताया कि वह तेज और थकाने वाले जीवन से परेशान हो चुकी थीं, इसलिए उन्होंने एक शांत और धीमी जिंदगी अपनाई। अब वह एक वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर काम करती हैं।





इस वीडियो को @virtuallybysh ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब तक लगभग 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 10 हजार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है। कमेंट में कई लोग इस कपल की कहानी से इंप्रेस हुए हैं।





'कितना प्यारा जीवन है!'एक यूजर ने लिखा, 'मैं भी अब शांति के लिए अपने देश लौटने की सोच रहा हूं।' दूसरे ने कहा, 'आपका यह फैसला बहुत अच्छा था।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'कितना प्यारा जीवन है! अच्छा लगता है कि लोग अब अपनी खुशी को प्रायोरिटी दे रहे हैं।'

Loving Newspoint? Download the app now