Next Story
Newszop

रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'

Send Push
भोपाल : शारिक मछली, जिस पर यौन शोषण, अपहरण और ड्रग्स की तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने उसकी लगभग 100 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को नष्ट कर दिया है। उसके भाई और भतीजे को ड्रग्स की तस्करी में गिरफ्तार किया गया है। पीड़ितों ने शारिक पर गिरोह का सरगना होने का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक उसके खिलाफ FIR दर्ज नहीं की है।



दो शिकायतें दर्ज पर कार्रवाई नहीं

शारिक मछली के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उसका नाम भोपाल में ड्रग्स की तस्करी, यौन शोषण और जमीन पर कब्ज़ा करने जैसे मामलों में सामने आ रहा है। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर उसकी 100 करोड़ रुपये की 7 अवैध संपत्तियों को तोड़ दिया है। 23 जुलाई को उसके भाई शाहवर और भतीजे यासीन को ड्रग्स की तस्करी में पकड़ा गया था।



भतीजे के फोन में मिली थी आपत्तिजनक सामग्री

यासीन के मोबाइल फोन में कई लड़कियों और महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले थे। इसके बाद कुछ पीड़ितों ने सामने आकर शाहवर और यासीन के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराए थे। कार्रवाई के दौरान शारिक का नाम संरक्षक के तौर पर सामने आया है। लेकिन, भाई और भतीजे की गिरफ्तारी के 34 दिन बाद भी उसके खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई है।



युवती ने लगाए थे आरोप

पिपलानी थाने में 11 सितंबर 2024 को एक युवती ने शिकायत की थी। उसने बताया था कि शारिक के एक परिचित ने उससे रेप किया और वीडियो बनाया। यह वीडियो शारिक को भेजा गया था। यह घटना शारिक के रेस्टोरेंट में हुई थी। लेकिन, पुलिस शारिक के खिलाफ FIR दर्ज नहीं कर रही है। शाहवर और यासीन की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता ने 25 जुलाई को फिर शिकायत की। लेकिन, 32 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।



31 जुलाई को दूसरी शिकायत

31 जुलाई को अशोका गार्डन थाने में राजेश तिवारी नाम के व्यक्ति ने अपहरण, बंधक बनाकर पीटने और अवैध वसूली करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस 25 दिनों से मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। यासीन और शाहवर की गिरफ्तारी के बाद मछली परिवार के काले कारनामों का खुलासा हुआ।



क्या कह रही पुलिस

पिपलानी थाना प्रभारी चंद्रिका यादव के अनुसार, आनंद नगर चौकी में केस की शिकायत की गई थी। चूंकि यह महिला संबंधी अपराध था, इसलिए केस एमपी नगर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। महिला एसआई मामले की जांच कर रही हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि मछली परिवार से जुड़ी सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। कुछ मामलों में जांच के बाद FIR दर्ज कर ली गई है। कुछ मामलों में जांच चल रही है और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now