ललितपुर: उत्तर प्रदेश कीललितपुर जेल में गुरुवार को डीआईजी जेल, डीएम और एसपी ने छापेमारी कर बागपत के कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका के पास से कीपैड वाला मोबाइल फोन बरामद किया है। बंदी के पास मोबाइल फोन मिलने के बाद कारागार मुख्यालय ने जेलर जीवन सिंह, डिप्टी जेलर प्रिंस बाबू और जेल वार्डर आकाश कुशवाहा को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जांच में लापरवाही बरतने के पाए गए आरोपित
दरअसल, बागपत के भड़ल स्थित सीबीएसएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर से कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका ने दो दिन पहले फोन कर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद पीड़ित ने दोघट थाने में तहरीर दी।
बागपत पुलिस की सूचना पर गुरुवार को ललितपुर जेल में छापेमारी की गई। छापेमारी में बंदी ज्ञानेंद्र ढाका के कपड़ों से की पैड वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसके बाद मामले की जांच डीआईजी जेल, कानपुर परिक्षेत्र से करवाई गई।
जांच में लापरवाही बरतने के पाए गए आरोपित
दरअसल, बागपत के भड़ल स्थित सीबीएसएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर से कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका ने दो दिन पहले फोन कर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद पीड़ित ने दोघट थाने में तहरीर दी।
बागपत पुलिस की सूचना पर गुरुवार को ललितपुर जेल में छापेमारी की गई। छापेमारी में बंदी ज्ञानेंद्र ढाका के कपड़ों से की पैड वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसके बाद मामले की जांच डीआईजी जेल, कानपुर परिक्षेत्र से करवाई गई।
You may also like

दावा: भारतीय पैसे से होगा न्यूजीलैंड क्रिकेट में तख्तापलट? IPL जैसी लीग कराकर बदली जाएगी सत्ता

Jail Warder Vacancy 2025: 10वीं पास लड़के-लड़कियां बनें जेल वार्डर, 1700+ वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, ₹63000 तक सैलरी

'वंदे मातरम् से नेहरू ने जानबूझकर हटवाए मां दुर्गा के छंद', बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

थार रेगिस्तान में त्रिशूल अभ्यास: रैप्टर ब्रिगेड ने दिखाई ताकत और युद्ध क्षमता, देखें भारतीय सेना के युद्ध कौशल का शानदार प्रदर्शन

क्या है अब्राहम समझौता, जिसके तहत कजाकिस्तान मिलाएगा इजरायल से हाथ?




