बेंगलुरु : बेंगलुरु के अपार्टमेंट में केरल के एक 39 वर्षीय टेक्निशियन की मौत हो गई। मृतक के परिवार का आरोप है कि उसकी दो महिला फ्लैटमेट्स ने उसको सुसाइड करने के लिए उकसाया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
महिला दोस्तों के साथ अपार्टमेंट में रहता था युवक
बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, मृतक मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन फर्म में पिछले चार साल से काम कर रहा था। वह बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में अपनी दो महिला दोस्तों के साथ रहता था। जानकारी के अनुसार, उसकी एक फ्लैटमेट ने सात नवंबर को सुबह करीब 4:30 बजे उसका शव देखा था।
सात नवंबर को फ्लैट में मिली लाश
मृतक के छोटे भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे सात नवंबर की सुबह पांच बजे एक फ्लैटमेट का फोन आया था। फोन पर उसे बताया गया कि उसके भाई ने बाथरुम में आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद, मृतक का भाई केरल से बेंगलुरु पहुंचा और उसी दिन सेंट जॉन अस्पताल जाकर अपने भाई के शव की पहचान की।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
मृतक के छोटे भाई ने आठ नवंबर को दोनों महिला फ्लैटमेट्स के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं से बातचीत के दौरान उसे पता चला कि व्यक्तिगत संबंधों को लेकर उसके भाई के साथ उनका झगड़ा चल रहा था। शिकायत के अनुसार, युवक मौत से पहले एक फ्लैटमेट महिला के साथ रिलेशनशिप में था। वहीं, इससे पहले वह दूसरी फ्लैटमेट के साथ भी रिश्ते में रह चुका था, जिसके कारण फ्लैटमेट्स के बीच कड़वाहट थी। हुलिमावु पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like

अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके प्राथमिक विद्यालय के छात्र, डीएम ने क्लास टीचर पर दिए कार्यवाही के निर्देश

बैलगाड़ी का सफर अब नई पीढ़ी के लोगों के लिए बनी कहानी

“जानकी, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना…” मकान मालिक संग पत्नी के अफेयर पर टूटा पति, ज़हर खाकर दी जान!

खौफनाक खेल: 'यौन शोषण' और ब्लैकमेलिंग! 19 साल के लड़के की जिंदगी 38 साल की महिला ने कैसे निगली?

मित्र रामचेत मोची के निधन पर राहुल गाँधी ने दिया हर संभव मदद का भरोसा




