अगली ख़बर
Newszop

EVM से निकली VVPAT पर्चियां सड़क पर फेंकी मिलीं; RJD का गंभीर आरोप- 'चुनाव आयोग' पर उठाए सवाल

Send Push
समस्तीपुरः बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है। आरजेडी ने दावा किया है कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी करने की कोशिश की गई है।

सड़क पर ईवीएम की पर्चियां
आरजेडी की ओर से जारी 27 सेकंड के वीडियो में समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के केएसआर काॅलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से निकलने वाली वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) पर्चियां फेंकी हुई मिली हैं।


आरजेडी का चुनाव आयोग से सीधा सवाल
आरजेडी ने इस घटना को लेकर चुनाव आयोग पर सीधा सवाल उठाया है। पार्टी ने पूछा है कि कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया?


चुनाव आयोग से तत्काल जवाब और स्पष्टीकरण की मांग
आरजेडी ने चुनाव आयोग को "चोर आयोग" कहते हुए तीखे सवाल किए हैं। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि यह सब "बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है। आरजेडी ने इस वीडियो और पोस्ट के जरिए चुनाव आयोग से तत्काल जवाब और स्पष्टीकरण की मांग की है, ताकि मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।


इससे पहले आरजेडी की ओर से एक और वीडियो जारी कर वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विभिन्न विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर देने का आरोप लगाया गया था। आरजेडी की ओर से कहा गया कि मध्य रात्रि में पिकअप वैन वहां घुसती है और निकलती है। चुनाव आयोग जवाब दें।

आरजेडी का दावा है कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता कई दिनों से प्रचार के बहाने बिहार में डेरा डाले हुए है। चुनाव आयोग के अधिकारी उसे होटल में जाकर रिपोर्ट करते है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें