जहां एक तरफ सिनेमाघरों में 'रेड 2', 'द भूतनी' जैसी नई फिल्मों ने दस्तक दे दी है, वहीं पिछले कई दिनों से चल रही फिल्म 'जाट' अब अपने सुस्त दौर से गुजर रही। इसके अलावा अक्षय कुमार की 'केसरी 2' थिएटरों में बने रहने के लिए लगातार दम दिखा रही है। आइए जानें, सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्म का गुरुवार को कैसा रहा हाल।गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म फिल्म 'जाट' अपने सबसे बुरे हालात तक पहुंच चुकी है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में करीब 22 दिन गुजर चुके हैं। फिल्म की कमाई पिछले कई दिनों से लगातार घटती दिख रही है। हालांकि, अब जो स्थिति है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म के लिए थिएटर में और लंबा टिक पाना बेहद मुश्किल है। फिल्म 'जाट' की कमाई का हुआ बुरा हालsacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथरी मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी फिल्म 'जाट' ने 22वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को मात्र 20 लाख रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने कुल मिलाकर अब तक 87.04 करोड़ की कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर की है। वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 116 करोड़ के आसपास कमाई कर चुकी है। 22 दिनों में विदेशी धरती पर फिल्म ने 20 करोड़ से अधिक की कमाई की है। जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी 'केसरी 2'वहीं जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी घटनाओं पर बेस्ड कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'केसरी 2' अभी भी अपना दम दिखा रही है। ये फिल्म वकील सी शंकरन नायर के इर्द-गिर्द हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य को कोर्ट तक इसलिए घसीटा ताकि सच्चाई को सामने लाया जा सके कि ये हत्याकांड गलती नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया नरसंहार था। "केसरी 2' ने विदेशों में 'जाट' को पिलाया पानीअक्षय कुमार की इस फिल्म ने दूसरे गुरुवार को यानी 14वें दिन करीब 1.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ने 74.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने अब तक करीब 117 करोड़ से अधिक की वर्ल्डवाइड कमाई की है। वहीं विदेशों में इसने करी 30 करोड़ का कलेक्शन किया है।
You may also like
मुक्त विश्वविद्यालय में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
संस्कृति विभाग में 05 मई से होगा कलाकारों संगीतकारों तथा कवियों का पंजीकरण
आंगनबाड़ी की नियुक्ति में फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले लेखपाल पर होगी विभागीय कार्रवाई
राज्यपाल ने अवध विवि में चल रही परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
सार्थक को मिला सेंट जोसेफ का मानस मेमोरियल अवार्ड