जयपुर: राजस्थान में एक ओर जहां मुख्य सचिव आईएएस सुधांशु पंत के तबादले की खबर ने ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा दिया है। वहीं प्रदेश के एक और सीनियर आईएएस दंपती का विवाद सुर्खियों में है। दरअसल, 2014 बैच की आईएएस भारती दीक्षित और उनके पति आशीष मोदी का घरेलू विवाद सामने आया है, जिसमें भारती दीक्षित ने अपने पति आशीष मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
भारती दीक्षित का ये है कहना
सीनियर आईएएस भारती दीक्षित ने 7 नवंबर को एसएमएस पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। इस परिवाद में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके आईएएस पति ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। भारती दीक्षित का कहना है कि उनके पति ने उन पर अवैध संबंध बनाना का दवाब बनाया और उनसे मारपीट की। भारती दीक्षित की शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि उनके पति ने उन्हें पिस्टल के दम पर बंधक बनाया। साथ ही तलाक के लिए दवाब भी बनाया है।
कौन हैं ये आईएएस कपल
बता दें कि ये आईएएस कपल राजस्थान कैडर के ही अधिकारी हैं। भारती दीक्षित राजस्थान सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर हैं। जबकि आशीष मोदी सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में निदेशक पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने इस मामले में आईएएस भारती दीक्षित की शिकायत को ले लिया है। आखिर ये विवाद यहां तक कैसे पहुंचा, फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस इस केस में जांच करेंगी , केस खंगालेगी और पूछताछ करेंगी, तो मामले से जुड़े नए खुलासे होने संभव है। अब देखना होगा पुलीस अनुसंधान में क्या सामने आता है।
भारती दीक्षित का ये है कहना
सीनियर आईएएस भारती दीक्षित ने 7 नवंबर को एसएमएस पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। इस परिवाद में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके आईएएस पति ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। भारती दीक्षित का कहना है कि उनके पति ने उन पर अवैध संबंध बनाना का दवाब बनाया और उनसे मारपीट की। भारती दीक्षित की शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि उनके पति ने उन्हें पिस्टल के दम पर बंधक बनाया। साथ ही तलाक के लिए दवाब भी बनाया है।
कौन हैं ये आईएएस कपल
बता दें कि ये आईएएस कपल राजस्थान कैडर के ही अधिकारी हैं। भारती दीक्षित राजस्थान सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर हैं। जबकि आशीष मोदी सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में निदेशक पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने इस मामले में आईएएस भारती दीक्षित की शिकायत को ले लिया है। आखिर ये विवाद यहां तक कैसे पहुंचा, फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस इस केस में जांच करेंगी , केस खंगालेगी और पूछताछ करेंगी, तो मामले से जुड़े नए खुलासे होने संभव है। अब देखना होगा पुलीस अनुसंधान में क्या सामने आता है।
You may also like

ISRO Vacancy 2025: इसरो में नौकरी पाने का लाजवाब मौका, ₹92000 तक महीने की सैलरी, लास्ट डेट नजदीक

बनकटा पुलिस और शातिर पशु तस्कर के बीच मुठभेड़,तस्कर घायल

सपा आंतरिक सुरक्षा पर भाषण न दे, भाजपा के नेतृत्व में देश सुरक्षित था, है और रहेगा: गुरु प्रकाश पासवान

Video viral: पति को पत्नी की धमकी, कहा सबके सामने करूंगी इतने टुकड़े की गिन भी नहीं....रूह कंपा देगा आपकी ये वीडियो...

आखिर क्यों नहींˈ किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार जानकर होगी हैरानी﹒




