अगली ख़बर
Newszop

Thamma Box Office: रविवार को 'थामा' बनी आयुष्मान की पांचवीं टॉप फिल्म, 'एक दीवाने की दीवानियत' की बल्ले-बल्ले

Send Push
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज फिल्म 'थामा' को जहां अपने बजट को छूने में अभी और मेहनत करनी होगी, वहीं हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' ने हर किसी को हैरान कर रखा है। ऐसा माना जा रहा था कि मेडॉक फिल्म्स के सामने 'एक दीवाने की दीवानियत' शायद मुश्किल से ही कमाई कर पाए लेकिन इसने न केवल बजट को पार किया है बल्कि कई बड़ी फिल्मों के बीच ये ठीक-ठाक कमाई कर रही है।

आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ' थामा' के लिए सबसे बड़ी मुसीबत इसका भारी भरकम बजट ही है जो करीब 145 करोड़ रुपये है। इसने एडवांस बुकिंग की बदौलत पहले दिन और दूसरे दिन छप्पर फाड़कर कमाई की है। वहीं तीसरे दिन से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दिखने लगी। हालांकि, ये गिरावट इतनी भी नहीं कि मेकर्स के लिए टेंशन का सबब हो। शनिवार को कमाई में उछाल दिखी और 13.1 करोड़ का कलेक्शन हुआ। वहीं रविवार को कलेक्शन में ठीक-ठाक कमी दिखी। वहीं हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने रिलीज होने के बाद से हर दिन चौंकाया है। एक तरफ जहां सिनेमाघरों में 'सैयारा' जैसा हाल दिख रही, वहीं दूसरी तरफ ये अपना पूरा बजट ( 25 करोड़ रुपये) पूरा वसूल चुकी है।


'थामा' का कलेक्शन 6 दिनों में कितना

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को 'थामा' ने 10.77 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 89.47 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 5 दिनों में 107.00 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। उम्मीद है कि ये छठे दिन करीब 118 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं 'थामा' आयुष्मान खुराना की पांचवीं टॉप फिल्म बन चुकी है। आयुष्मान की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में पहले नंबर पर 'ड्रीम गर्ल', दूसरे नंबर पर 'बधाई हो', तीसरे नंबर पर 'बाला', और चौथे नंबर पर 'ड्रीम गर्ल 2' है।


'थामा' की क्या है कहानी

'थामा' की कहानी आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना) की है जो जंगलों में ट्रेकिंग के लिए जाता है और कोई भालू उसपर हमला करता है। एक रहस्यमयी युवती ताड़का (रश्मिका मंदाना) उसे बचा तो लेती है जो अलौकिक शक्तियों से लैस अमर बेतालों की प्रजाति से है। इंसानों से दूरी बना चुकी इस प्रजाति में इन बेतालों का दुष्ट मुखिया यक्षशासन (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) इस नियम के खिलाफ था जो बरसों से गुफा में कैद है। उधर आलोक और ताड़का के बीच प्यार हो जाता है लेकिन आलोक का जब एक्सिडेंट होता है तो उसे बचाने के लिए ताड़का उसका खून पी लेती है, जिससे आलोक भी बेताल बन जाता है। अब इसी वजह से यक्षशासन मुक्त हो जाता है और इंसानियत के लिए खतरा लौट आता है।

'एक दीवाने की दीवानियत' की कहानी
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी हर्षवर्धन राणे,सोनम बाजवा,शायद रंधावा,सचिन खेड़ेकर जैसे सितारों से सजी ये फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' एक बेहद ताकतवर और दबंग पॉलिटिशियन के बेटे विक्रमादित्य भोसले (हर्षवर्धन राणे) की है जिसका दिल बॉलीवुड की चमकती सितारा अदा (सोनम बाजवा) पर आ जाता है। अदा के लिए विक्रम बस एक और अहंकारी मर्द है । अदा को पाने के लिए वो हर कोशिश करता है जिससे अदा बिखर जाती है। अब वो खुलेआम इस प्यार के खिलाफ खड़ी हो जाती है। इसके बाद कहानी अचानक मुड़ती है।



'एक दीवाने की दीवानियत' की वर्ल्डवाइड़ कमाई
इस फिल्म ने रविवार को 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की है और कुल मिलाकर अब तक 41.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। वर्ल्डवाइड ये फिल्म पांच दिनों में 43.25 करोड़ रुपये कमाई कर चुकी है। वहीं छठे दिन उम्मीद है कि इसने 50 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें