कनिका कपूर ने कई सारे गानों को आवाज दी। जिनको लोग गुनगुनाते रहते हैं। लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि उनकी पहली शादी मात्र 18 साल की उम्र में हो गई थी। 1988 में वो राज चंद्रलोक संग रिश्ते में बंधी थीं। पर 2012 में दोनों का तलाक हो गया और फिर कनिका 2022 में बिजनेसमैन गौतम हाथीरमानी से शादी की। उनके 2 बेटे और 1 बेटी हैं। लेकिन कनिका की सुंदरता और स्टाइल को देख शायद ही कोई कहेगा कि वो 2-2 शादी कर चुकी हैं।
आज भी वो जब किसी इवेंट में जाती हैं तो उनके आगे छोटी- छोटी हसीनाएं भी पानी भरने लगती हैं। अब वेदांत बिड़ला के वेडिंग रिसेप्शन में भी उन्होंने स्टाइल मारकर सबका दिल चुरा लिया। लहंगे के साथ स्कर्ट पहन कनिका मॉर्डन और देसी लुक को एक साथ दिखा रही हैं। (फोटो साभार: योगेन शाह)
देसी अंदाज को भी बना देती हैं मॉर्डन
कनिका एक्ट्रेस और मॉडल नही हैं। लेकिन फिर भी वो स्टाइल मारना बहुत अच्छे से जानती हैं। इस बार तो उन्होंने लहंगे के साथ ही ऐसा टॉप पहन लिया कि लुक मिनटों में सुपर कूल बन गया। आउटफिट का ब्लैक और गोल्डन कलर एक साथ खिला- खिला दिख रहा है। वहीं, ब्लैक टॉप भी उनकी फेयर स्किन टोन को एन्हांस करने का काम करता नजर आया।
जालीदार पहना है टॉप
ब्लाउज और चोली की जगह लहंगे के साथ कनिका ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहनी दिखीं। जिसका जालीदार डिजाइन है। इस टॉप की गहरी वी नेकलाइन है। और, साथ में परफेक्ट फिटींग भी फिगर एन्हांस करती नजर आई। ऐसे टॉप इन दिनों ट्रेंड में हैं। और, इनको खरीदने का एक फायदा यह है कि आप इनको अलग- अलग मौकों पर कई तरह के बॉट्मस के साथ पहन सकती हैं।
ब्रोकेड और सिल्क से बनी है स्कर्ट
टॉप के बाद आप कनिका की सुंदर- सी स्कर्ट देखें। जो कि ब्रोकेड और सिल्क से बनी है। यह स्कर्ट रो मैंडे लेबल की है। इसका बेल्ट एरिया ब्लैक प्लेन रखा गया है। जबकि स्कर्ट के बेल्ट के नीचे और बॉर्डर पर गोल्डन शेड दी गई। लहंगे के बीच में भी वर्टिकल लाइन वाले डिजाइन काफी सुंदर नजर आएं। जिससे कनिका का लुक स्टाइलिश के साथ आसानी से शाही भी बन गया।
जूलरी ने बनाया लुक को शानदार
अपने लुक में कनिका एक भी कमी छोड़ना पसंद नहीं करती हैं। तभी उन्होंने टॉप के साथ गले में पोल्की वाला लंबा- सा हार पहना है। जो वी नेकलाइन को और भी एन्हांस कर रहा है। इस नेकपीस का लेयरिंग वाला डिजाइन है। कानों में वो ग्रीन टोन वाले इयररिंग्स पहनी दिखीं। और, फिर हाथ में कगन और चंकी ब्रेसलेट पहनकर डीवा ने मिनटों में खूबसूरती को दोगुना कर लिया।
कनिका के कपड़ों और जूलरी के साथ उनके बैग ने भी ध्यान खींचा। जो कि DIOR ब्रांड का है। कनिका इसी तरह अपना हर लुक खास बनाकर मिनटों में महफिल लूट लेती हैं।
आज भी वो जब किसी इवेंट में जाती हैं तो उनके आगे छोटी- छोटी हसीनाएं भी पानी भरने लगती हैं। अब वेदांत बिड़ला के वेडिंग रिसेप्शन में भी उन्होंने स्टाइल मारकर सबका दिल चुरा लिया। लहंगे के साथ स्कर्ट पहन कनिका मॉर्डन और देसी लुक को एक साथ दिखा रही हैं। (फोटो साभार: योगेन शाह)
देसी अंदाज को भी बना देती हैं मॉर्डन
कनिका एक्ट्रेस और मॉडल नही हैं। लेकिन फिर भी वो स्टाइल मारना बहुत अच्छे से जानती हैं। इस बार तो उन्होंने लहंगे के साथ ही ऐसा टॉप पहन लिया कि लुक मिनटों में सुपर कूल बन गया। आउटफिट का ब्लैक और गोल्डन कलर एक साथ खिला- खिला दिख रहा है। वहीं, ब्लैक टॉप भी उनकी फेयर स्किन टोन को एन्हांस करने का काम करता नजर आया।
जालीदार पहना है टॉप
ब्लाउज और चोली की जगह लहंगे के साथ कनिका ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहनी दिखीं। जिसका जालीदार डिजाइन है। इस टॉप की गहरी वी नेकलाइन है। और, साथ में परफेक्ट फिटींग भी फिगर एन्हांस करती नजर आई। ऐसे टॉप इन दिनों ट्रेंड में हैं। और, इनको खरीदने का एक फायदा यह है कि आप इनको अलग- अलग मौकों पर कई तरह के बॉट्मस के साथ पहन सकती हैं।
ब्रोकेड और सिल्क से बनी है स्कर्ट
टॉप के बाद आप कनिका की सुंदर- सी स्कर्ट देखें। जो कि ब्रोकेड और सिल्क से बनी है। यह स्कर्ट रो मैंडे लेबल की है। इसका बेल्ट एरिया ब्लैक प्लेन रखा गया है। जबकि स्कर्ट के बेल्ट के नीचे और बॉर्डर पर गोल्डन शेड दी गई। लहंगे के बीच में भी वर्टिकल लाइन वाले डिजाइन काफी सुंदर नजर आएं। जिससे कनिका का लुक स्टाइलिश के साथ आसानी से शाही भी बन गया।
जूलरी ने बनाया लुक को शानदार
अपने लुक में कनिका एक भी कमी छोड़ना पसंद नहीं करती हैं। तभी उन्होंने टॉप के साथ गले में पोल्की वाला लंबा- सा हार पहना है। जो वी नेकलाइन को और भी एन्हांस कर रहा है। इस नेकपीस का लेयरिंग वाला डिजाइन है। कानों में वो ग्रीन टोन वाले इयररिंग्स पहनी दिखीं। और, फिर हाथ में कगन और चंकी ब्रेसलेट पहनकर डीवा ने मिनटों में खूबसूरती को दोगुना कर लिया।
कनिका के कपड़ों और जूलरी के साथ उनके बैग ने भी ध्यान खींचा। जो कि DIOR ब्रांड का है। कनिका इसी तरह अपना हर लुक खास बनाकर मिनटों में महफिल लूट लेती हैं।
You may also like

छोटा भाई कहकर स्वागत, अपने पास डलवाई कुर्सी... उल्टा सांसद देवेंद्र सिंह भोले को मारने दौड़े प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल

पवन सिंह का खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला: 'तुमने 500 जिंदगियां बर्बाद की हैं'

उत्तर कोरिया में किसका निधन हुआ कि चीन ने जताई 'गहरी संवेदना', रो पड़े किम जोंग-उन, लोगों ने नाम तक नहीं सुना

पीडीए उपाध्यक्ष को मिला माघ मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

प्रधानमंत्री करेंगे गुवाहाटी एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन, ₹10,601 करोड़ के नामरूप फर्टिलाइज़र प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला




