गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में एक 20 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या कर उसका शव गांव के बाहर खेत में फेंक दिया। शुक्रवार को जब युवती का शव बरामद हुआ, तो इलाके में सनसनी फैल गई। शव पर तेजाब डाला गया था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई थी। मृतका की पहचान बख़रौर जद्दी गांव निवासी सुधा कुमारी के रूप में हुई है। मृतका के पिता शिवदयाल ने बताया कि उनकी बेटी 21 अप्रैल की सुबह घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद 23 अप्रैल को परिजनों ने बरौली थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और न ही खोजबीन में कोई तत्परता दिखाई। खेत में बदबू से हुआ खुलासा, तेजाब से झुलसा मिला शव25 अप्रैल की दोपहर गांव के लोगों ने मैरिज हॉल के पीछे लीची के बगीचे के पास खेत में तेज दुर्गंध महसूस की। जब परिजन मौके पर पहुंचे और जांच की, तो वहां सुधा का शव क्षतविक्षत हालत में पड़ा मिला। शव पर तेजाब डाला गया था, जिससे वह पूरी तरह काला पड़ चुका था। ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस पर लापरवाही का आरोपघटना की सूचना मिलते ही बरौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। वहीं, शव मिलने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो शायद युवती की जान बचाई जा सकती थी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांगग्रामीणों और परिजनों ने इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्यारों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
You may also like
जम्मू कश्मीर: शोपियां-पुलवामा-कुलगाम में आतंकियों के घर ध्वस्त
आंबेडकर जयंती पर दलित युवकों की पिटाई, दिए करंट के झटके, अब राज़ीनामे का दबाव
Magadh University UG Admission 2025-29: Apply Online by May 2 at magadhonline.in
अक्षय तृतीया 2025: अक्षय तृतीया पर जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि लाने के आसान उपाय!
UPI फ्रॉड अलर्ट! अभी बंद करें ये सेटिंग, वरना मिनटों में हो जाएगा अकाउंट खाली UPI Fraud Alert ⤙