Next Story
Newszop

एक चोर ने खोल दिया पूरे गिरोह का 'राज', ढाबे की पीछे खंडहर में पहुंची पुलिस तो नजारा देख उड़ गए होश

Send Push
शिवपुरी: जिले में एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के 1 सदस्य को दबोच लिया है। इस पकड़े गए चोर के पास से पुलिस ने 10 बाइक बरामद की है। इन बाइकों की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इन जब्त बाइकों में से कई बाइकों के इंजन और चेसिस नंबर मिटाए गए हैं।पुलिस ने बताया है कि 2 मई को भगवती कॉलोनी निवासी अमन धाकड़ की बाइक केदारेश्वर मंदिर के बाहर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। इस जांच में अगले दिन दो संदिग्धों की सूचना मिली। घेराबंदी कर बल्ले उर्फ बालकिशन पुत्र जगदीश कुशवाह उम्र 27, निवासी आनंदपुर थाना छर्च को पकड़ लिया। उसका दूसरा साथी सुनील बाल्मीक फरार हो गया। वह राजस्थान के बारां जिले का रहने वाला है। खंडहर से 10 बाइक बरामदपूछताछ में बल्ले ने खुलासा किया कि वे दोनों मिलकर बाइक चुराते थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रौनक ढाबा के पीछे जंगल में बने खंडहर से 10 बाइक बरामद की। कई बाइकों के इंजन और चेसिस नंबर मिटाए गए थे। इस कार्रवाई में पोहरी पुलिस की 11 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। बता दें कि इस चोर गिरोह के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके पहले भी शिवपुरी जिले में बाइक चोरी का मामला सामने आया था। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए गिरोह के एक सदस्य दबोचा तो सारा राज खुल गया।
Loving Newspoint? Download the app now