'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल ने एक बार फिर से अपनी शेखी बघारी है। घरवाले भले उनकी बातों का मजाक बनाए लेकिन उन्होंने उस पर फुलस्टॉप नहीं लगाया है। उन्होंने नीलम को अपने कॉफी और दाल के बारे में बताया है। जिसे सुनकर भोजपुरी एक्ट्रेस खुद बोलीं कि जाने दो किसी को मत बताना। क्योंकि ये बहुत ज्यादा है।
तान्या मित्तल ने नीलम को बताया, 'यहां के लोगों को तो कुछ नहीं पता। मैं डाउन टू अर्थ होने का नाटक करती हूं। कॉफी पीने पता है मैं कैसे जाती हूं, ग्वालियर से जाऊंगी आगरा। आगरा से कॉफ खरीदकर... कॉफी पीयूंगी नहीं, वो कॉफी एकदम ठंडी होनी चाहिए, एक आईस बॉक्स साथ में चलेगा, कॉफी उसमें रखी जाएगी। फिर ताजमहल के पीछे एक गार्डन है, वहां एक कुर्सी है। मैं उसी कुर्सी पर बैठकर कॉफी पीऊंगी। इसलिए अगर मुझे महीने में तीन कोल्ड कॉफी पीनी है तो ये पूरा ठठराज चाहिए मुझे।'
लंदन से तान्या के लिए दो महीने पर बिस्कुट आते हैं
तान्या ने आगे कहा, 'यहां पर इतनी सी बात को लोग शो ऑफ समझ लेते हैं इसलिए बताया नहीं मैंने।' नीलम बोलीं, 'नहीं बता सकते। ओवर है न...।' फिर तान्या बोलीं कि ये ओवर नहीं है। ये तो बेसिक है उनका। 'ओवर तो तूने सुने ही नहीं हैं।' एक्ट्रेस ने कहा, 'मत बोल।' मगर तान्या ने बताया, 'जैसे वो मेरा बिस्कुट है लंदन से आता है। तो हर दो महीने में लंदन से कोई बिस्कुट लाकर देता है। वरना मैं रोने लग जाती हूं कि बिस्कुट नहीं खाऊंगी, मेरे जीवन में मीठा नहीं है। क्या करूं, क्या करूं। बहुत तमाशे करती हूं मैं।'
दाल खाने के लिए दिल्ली जाती हैं तान्या
तान्या ने आगे बताया, 'अब जैसे मेरे को दाल खाने का मन है, तो दाल खाती हूं, एक दिल्ली में होटल है, उसी की दाल खाती हूं, बुखारा। दाल खाने का मतलब है कि ग्वालियर से 6 घंटे जाना है हमें दाल खाने, तभी खाएगी, वरना भूखी। सुबह से खाना-पानी सब बंद। आज कोई काम नहीं होगा। मैं वाकई स्टाफ की छुट्टी कर देती हूं गुस्से में।' फिर नीलम ने पूछा तो फिर दाल खा लेती है? तो तान्या बोलीं कि नहीं ग्वालियर से फ्लाइट लेती हैं। और दाल खाकर रात को वापस आती हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस झल्ला जाती हैं। बोलती हैं, 'तू रहने दे। पका दी है। ऐसा कर दोस्ती तोड़ दे।'
तान्या मित्तल ने नीलम को बताया, 'यहां के लोगों को तो कुछ नहीं पता। मैं डाउन टू अर्थ होने का नाटक करती हूं। कॉफी पीने पता है मैं कैसे जाती हूं, ग्वालियर से जाऊंगी आगरा। आगरा से कॉफ खरीदकर... कॉफी पीयूंगी नहीं, वो कॉफी एकदम ठंडी होनी चाहिए, एक आईस बॉक्स साथ में चलेगा, कॉफी उसमें रखी जाएगी। फिर ताजमहल के पीछे एक गार्डन है, वहां एक कुर्सी है। मैं उसी कुर्सी पर बैठकर कॉफी पीऊंगी। इसलिए अगर मुझे महीने में तीन कोल्ड कॉफी पीनी है तो ये पूरा ठठराज चाहिए मुझे।'
Tanya’s vibe: 100% luxury, 0% compromise. 💎
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 23, 2025
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch now: https://t.co/c0YXLBDOUY pic.twitter.com/xfKSBHfX6P
लंदन से तान्या के लिए दो महीने पर बिस्कुट आते हैं
तान्या ने आगे कहा, 'यहां पर इतनी सी बात को लोग शो ऑफ समझ लेते हैं इसलिए बताया नहीं मैंने।' नीलम बोलीं, 'नहीं बता सकते। ओवर है न...।' फिर तान्या बोलीं कि ये ओवर नहीं है। ये तो बेसिक है उनका। 'ओवर तो तूने सुने ही नहीं हैं।' एक्ट्रेस ने कहा, 'मत बोल।' मगर तान्या ने बताया, 'जैसे वो मेरा बिस्कुट है लंदन से आता है। तो हर दो महीने में लंदन से कोई बिस्कुट लाकर देता है। वरना मैं रोने लग जाती हूं कि बिस्कुट नहीं खाऊंगी, मेरे जीवन में मीठा नहीं है। क्या करूं, क्या करूं। बहुत तमाशे करती हूं मैं।'
दाल खाने के लिए दिल्ली जाती हैं तान्या
तान्या ने आगे बताया, 'अब जैसे मेरे को दाल खाने का मन है, तो दाल खाती हूं, एक दिल्ली में होटल है, उसी की दाल खाती हूं, बुखारा। दाल खाने का मतलब है कि ग्वालियर से 6 घंटे जाना है हमें दाल खाने, तभी खाएगी, वरना भूखी। सुबह से खाना-पानी सब बंद। आज कोई काम नहीं होगा। मैं वाकई स्टाफ की छुट्टी कर देती हूं गुस्से में।' फिर नीलम ने पूछा तो फिर दाल खा लेती है? तो तान्या बोलीं कि नहीं ग्वालियर से फ्लाइट लेती हैं। और दाल खाकर रात को वापस आती हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस झल्ला जाती हैं। बोलती हैं, 'तू रहने दे। पका दी है। ऐसा कर दोस्ती तोड़ दे।'
You may also like
Dotasra ने भाजपा पर साधा निशाना, भजनलाल सरकार से कर डाली ये मांग
महाराष्ट्र में विधायकों को छह महीने का वेतन किसानों को देना चाहिए : विजय वडेट्टीवार
प्रियंका गांधी के बिहार दौरे पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल का कटाक्ष, कहा- 'वह सिर्फ टहलने आ रही हैं'
अभिजीत सावंत का गाना 'प्रेमरंग सनेडो' मराठी टच के साथ रिलीज, सिंगर ने बताई वजह
लद्दाख में हिंसा: केंद्र ने सोनम वांगचुक को ज़िम्मेदार ठहराया, कहा- जेन ज़ी का ज़िक्र कर भड़काया