Next Story
Newszop

महोबा में छोटे भाई की मौत की खबर सुनते बड़े भाई की सदमे से मौत, एकसाथ उठीं दोनों के अर्थी

Send Push
उपेंद्र द्विवेदी, महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में दो किसान भाइयों की कुछ घंटों के अंतराल में दुखद मौत हो गई है। जहां एक किसान की बीमारी के दौरान मौत हो गई तो वहीं भाई की मौत की खबर सुनते ही बड़े भाई की भी सदमे से मौत हो गई। शुक्रवार को दोनों भाइयों का एकसाथ अंतिम संस्कार हुआ तो सभी की आंखें नम हो गईं। घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।



जनपद के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के गांव सुगिरा निवासी कल्लू कुशवाहा (55) पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। जिसकी हालत नाजुक होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा था। बृहस्पतिवार की रात कल्लू की इलाज दौरान मौत हो गई। गांव में जैसे ही कल्लू की मौत की सूचना उसके बड़े भाई प्यारेलाल कुशवाहा (58) को हुई, तो उसे गहरा सदमा लगा। भाई की मौत से सदमा खाए भाई को रात में अचानक बेचैनी हुई तो परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।



भाइयों में था बहुत प्यार

प्यारेलाल अपने छोटे भाई कल्लू से बहुत प्रेम करते थे। वह दिन में कई बार फोन से अपने भाई कल्लू के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते रहते थे। जैसे ही उसे कल्लू की मौत की सूचना मिली तो सदमा बर्दाश्त न कर सके। शुक्रवार को दोनों भाइयों की एकसाथ अर्थियां उठीं, तो माहौल गमगीन हो गया। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।



दोनों के परिवारों में मधुर संबंध

मृतक कल्लू के बेटे प्रकाश ने बताया कि दोनों के परिवारों में मधुर संबंध थे। उसके बड़े पापा प्यारेलाल के तीन बेटे हैं तो वहीं उसकी तीन बहनें हैं। सभी की शादी हो चुकी है। दोनों भाइयों के परिवार अलग-अलग घरों में सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे थे। दोनों भाई खेती-किसानी कर अपना गुजर-बसर कर रहे थे।

Loving Newspoint? Download the app now