अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली मेट्रो में ताऊ ने किया पेशाब? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने छेड़ी बहस, लोगों ने कहा- बहुत पुराना है

Send Push
दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है... बोलकर बहुत से वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किए जाते हैं। इन वीडियो में कभी यात्री सीट के आपस में झड़ते, तो कभी आपस में मारपीट करते नजर आते हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा हटकर हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स के तमाम प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो धड़ल्ले से पोस्ट किया जा रहा है, जिसमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति मेट्रो कोच के जॉइंट पर बैठा नजर आ रहा है। उसे देखकर लोगों का दावा है कि वह पेशाब कर रहा था। हालांकि, यह वीडियो कई साल पहले भी चर्चा में रहा है, जिसे अब फिर से दिल्ली मेट्रो में पेशाब करने के दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
इतना पानी पीते क्यों है यह लोग...​



पहला वीडियो @adv_soyyab ने पोस्ट किया और लिखा - लो जी आज एक और डिप्रेशन के शिकार आदमी के दर्शन हो गए दिल्ली मेट्रो में। ताऊ ने गंगा बहा दी, पहले ही पुल तीरे पड़े है इतना पानी पीते क्यों है यह लोग जो मेट्रो में ही करना पड़ जाए।
भारतीय आपको कभी निराश नहीं करते!​ ​वहीं @tanmoyofc ने भी इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा - भारतीय आपको कभी निराश नहीं करते। ताऊ ने दिल्ली मेट्रो में पेशाब किया। बड़े पैमाने पर इस मानसिकता के लोग विदेश में जा रहे हैं और वहां गंदगी फैला रहे हैं। हालांकि, जब वीडियो वायरल हुआ तो बहुत से यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जाकर लिखा कि यह पुराना वीडियो है।
2017 और 2022 में भी हो चुका है वायरल image

इस वायरल वीडियो में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति दो डिब्बों के बीच वाले जॉइंट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो पोस्ट करने वालों का दावा है कि यह घटना दिल्ली मेट्रो की है और वह शख्स ट्रेन में पेशाब कर रहा है, जिसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टी नहीं हुई है। जी हां, साल 2017 में भी इस वीडियो को लखनऊ मेट्रो से जोड़कर वायरल किया गया था। ऐसे में इस वीडियो को हाल की घटना बताने का दावा पूरी तरह से सही नहीं है। उस वक्त जब कुछ दिनों पहले ही लखनऊ मेट्रो की शुरुआत हुई थी। वहीं, वर्षों बाद फिर से ये वीडियो 2022 में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ।



न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें