एक तरफ बिहार में चुनाव से पहले राजनीति गरमाई हुई है तो दूसरी तरफ पर्दे तक भी इसकी लपट देखने को मिलने वाली है। ओटीटी पर 'रंगबाज' दस्तक देने वाला है, जिसमें हारून शाह अली बेग की जिंदगी को करीब से दिखाया जाएगा। ये इसी महीने ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। वो शख्स, जिससे बहुत से लोग प्यार करते थे तो कुछ नफरत, डरते उससे सभी थे। इसमें विनीत कुमार सिंह और आकांक्षा सिंह लीड रोल में हैं। कहानी बिहार की राजनीति पर आधारित है।
'रंगबाज: द बिहार चैप्टर' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि विनीत कुमार सिंह, हारून शाह अली बेग के दमदार किरदार में हैं। 20 साल और 34 केस। पर कोई भी चार्जशीट नहीं बना, जो डायरेक्टली शाह अली बेग पर निशाना साधे। राजनीति, साजिश और चुनाव। लोग हारून की इज्जत करते हैं या फिर डरते हैं... ये इस शो में जानने को मिलेगा।
'रंगबाज: द बिहार चैप्टर' का ट्रेलर
'रंगबाज' की कास्ट
'रंगबाज' के डायरेक्टर सचिन पाठक हैं। कास्ट में विनीत और आकांक्षा के अलावा विजय मौर्या, राजेश तैलंग, प्रशांत नारायणन, गीतांजलि कुलकर्णी और सोहम मजूमदार हैं।
कब और कहां देखें 'रंगबाज'?
आप इसे इसी महीने घर बैठे देख सकेंगे। ये ओटीटी पर दस्तक दे रहा है। ठीक दो दिन बाद। जी हां, ये 31 अक्टूबर 2025 को जी5 पर रिलीज हो रही है।
यूजर्स के रिएक्शन
एक ने कहा, 'बिहार इलेक्शन बाबू भैया, बिहार इलेक्शन, हमें भूल तो नहीं गए।' दूसरे ने कहा, 'क्या चालाक लोग हैं। बिहार इलेक्शन से पहले 2022 में रिलीज हुआ सीरीज को 3 साल बाद दोबारा रिलीज कर रहे हैं। और नाम भी 'डर की राजनीति' से बदलकर 'बिहार चैप्टर' कर दिया है।'
'रंगबाज: द बिहार चैप्टर' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि विनीत कुमार सिंह, हारून शाह अली बेग के दमदार किरदार में हैं। 20 साल और 34 केस। पर कोई भी चार्जशीट नहीं बना, जो डायरेक्टली शाह अली बेग पर निशाना साधे। राजनीति, साजिश और चुनाव। लोग हारून की इज्जत करते हैं या फिर डरते हैं... ये इस शो में जानने को मिलेगा।
'रंगबाज: द बिहार चैप्टर' का ट्रेलर
'रंगबाज' की कास्ट
'रंगबाज' के डायरेक्टर सचिन पाठक हैं। कास्ट में विनीत और आकांक्षा के अलावा विजय मौर्या, राजेश तैलंग, प्रशांत नारायणन, गीतांजलि कुलकर्णी और सोहम मजूमदार हैं।
कब और कहां देखें 'रंगबाज'?
आप इसे इसी महीने घर बैठे देख सकेंगे। ये ओटीटी पर दस्तक दे रहा है। ठीक दो दिन बाद। जी हां, ये 31 अक्टूबर 2025 को जी5 पर रिलीज हो रही है।
यूजर्स के रिएक्शन
एक ने कहा, 'बिहार इलेक्शन बाबू भैया, बिहार इलेक्शन, हमें भूल तो नहीं गए।' दूसरे ने कहा, 'क्या चालाक लोग हैं। बिहार इलेक्शन से पहले 2022 में रिलीज हुआ सीरीज को 3 साल बाद दोबारा रिलीज कर रहे हैं। और नाम भी 'डर की राजनीति' से बदलकर 'बिहार चैप्टर' कर दिया है।'
You may also like

कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार... अब फरवरी तक कोई नहीं हिलेगा, SIR के पूरा होने तक MP में ट्रांसफर पर रोक

TVS Jupiter CNG में होगा लॉन्च! देगा 226 किलोमीटर का माइलेज, यहां जानें सभी खासियतें

दिल्ली पुलिस ने ड्रग कार्टल का किया भंडाफोड़, समुद्र में उगाई जाने वाले गांजे की हो रही थी तस्करी

क्लच शतरंज चैंपियन शोडाउन : गुकेश अंतिम स्थान पर खिसके, कार्लसन ने बनाई बढ़त

टाटा ग्रुप के इस मेटल स्टॉक में 6 दिन से हैवी बाइंग हो रही, मोतीलाल ओसवाल ने भी खरीदने की सलाह दी, दिया ₹210 का टारगेट प्राइस




